हैदराबाद: नेटफ्लिक्स वेबसीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' फेम एक्टर नोआ श्नैप इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, एक्टर ने अपने जेंडर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. 18 साल के इस एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वह गे हैं. जी हां, यह हम नहीं बल्कि एक्टर का वो वीडियो बता रहा जो उन्होंने शेयर किया है. एक्टर के इस खुलासे के बाद दुनियाभर में हंगामा मच गया है. एक्टर ने यह खुलासा ऐसे समय में किया है, जब इस शो में वह खुद एक गे शख्स का किरदार निभा रहे हैं.
एक्टर ने बताई दिल की बात
एक्टर ने इस वीडियो को शेयर कर कहा है, 'मैंने अपने परिवार और दोस्तों से 18 सालों तक डरकर अपने समलैंगिक होने की बात छिपाकर रखी. एक्टर ने अपने परिजनों और दोस्तों को बताया तो उन्होंने कहा, हमें पता है'. एक्टर ने आगे कहा कि वह कभी सोच भी नहीं सकते है कि वह इतना सीरियस लाइफ कभी हो पाएंगे, जितना इन दिनों वो हो रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कैप्शन में लिखी ये बातें
इस वीडियो को शेयर कर एक्टर ने एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है, 'मैंने जितना सोचा था, मुझे लगता है कि मेरे शो स्ट्रेंजर थिंग्स के गे किरदार विल बायर्स के समान हूं'.
कैसा है नोआ श्नैप का 'विल' किरदार
नोआ श्नैप ने नेटफ्लिक्स शो 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के चौथे सीजन के अंतिम दो एपिसोड की शुरुआत के बाद यह सनसनीखेज खुलासा किया है. यह पहली बार है जब एक्टर ने अपनी सैक्सुअलटी पर खुलासा किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शो में एक्टर का गे किरदार कुछ ऐसा है कि वह अपने दोस्त माइक संग प्यार में पड़ जाता है. सीजन 4 के दूसरे एपिसोड में विल साथी माइक के सामने अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक इमोशनल प्वाइंट भी क्रिएट करता है.
बता दें, 'स्ट्रेंजर थिंग्स' एक हॉरर-मिस्ट्री सीरीज है, जिसका पांचवां सीजन आखिरी सीजन होगा. लेकिन इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसकी शुरुआत कब होगी.
ये भी पढे़ं : चोटिल हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर ने अस्पताल से शेयर की सेल्फी, बोले- दुआ के लिए सबका धन्यवाद