ETV Bharat / entertainment

Oscar Nominees on Lunch : ऑस्कर्स की लंच पार्टी में लगा सितारों का मेला, 'नाटू-नाटू' गाने के कंपोजर ने भी की शिरकत

95 वें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए फिल्मी सितारों के लिए सोमवार को एक लंच पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें 'नाटू नाटू' गाने के गीतकार एमएम किरवानी, गुनीत मोंगा और शौनक सेन पहुंचे.

MM Keeravani Guneet Monga Shaunak Sen
केरावानी, गुनीत मोंगा और शौनक सेन
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 3:07 PM IST

मुंबई: 95 वें ऑस्कर में नॉमिनेट हुए फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' गाने के गीतकार एमएम किरवानी द अकादमी की ओर से आयोजित किए गये लंच पर पहुंचे थे. 'द अकादमी' की ओर से रखी गई इस लंच पार्टी में 95 वें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए फिल्मी सितारों को इन्वाइट किया गया था. का जश्न मनाया गया. इस इवेंट में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एमएम किरवनी, फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और फिल्ममेकर शौनक सेन भी पहुंचे थे.

95 वें ऑस्कर की नॉमिनीज पार्टी कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन होटल में रखी गई थी, जिसमें अवार्ड विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के कंपोजर एमएम किरावनी भी नजर आए. गुनीत मोंगा और शौनक सेन ने भी सितारों से सजी इस लंच पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस पार्टी में अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग, रोजर डीकिन्स और जस्टिन हर्विट्ज भी पहुंचे थे.

कई बार नॉमिनीज रह चुके अमेरिकन एक्टर टॉम क्रूज, मिशेल विलियम्स, सारा पोली, रियान जॉनसन, मैरी जोफ्रेस और डायने वॉरेन भी इस जश्न का लुफ्त उठाया. वहीं, पहली बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए कनाडियन-अमेरिकन एक्टर ब्रैंडन फ्रेजर, हांग चाऊ, ऑस्टिन बटलर, के हुई क्वान और पॉल मेस्कल भी उपस्थित थे.

कब आयोजित होगा 95वां ऑस्कर्स अवार्ड समारोह ?

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा. इस बार, केवल एक नहीं, बल्कि तीन भारतीय महत्वपूर्ण फिल्में ऑस्कर अवार्ड्स जीतने की रेस में शामिल हैं. RRR का गाना 'नाटू नाटू' बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट हुआ है. 'नाटू नाटू' ने इससे पहले इसी कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था. वहीं, शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है.

यह भी पढ़ें: 95th Oscars Nominations List: ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 के नॉमिनेशन्स की पूरी लिस्ट, भारत के खाते में क्या आया, यहां देखें

मुंबई: 95 वें ऑस्कर में नॉमिनेट हुए फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' गाने के गीतकार एमएम किरवानी द अकादमी की ओर से आयोजित किए गये लंच पर पहुंचे थे. 'द अकादमी' की ओर से रखी गई इस लंच पार्टी में 95 वें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए फिल्मी सितारों को इन्वाइट किया गया था. का जश्न मनाया गया. इस इवेंट में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एमएम किरवनी, फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और फिल्ममेकर शौनक सेन भी पहुंचे थे.

95 वें ऑस्कर की नॉमिनीज पार्टी कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्टन होटल में रखी गई थी, जिसमें अवार्ड विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के कंपोजर एमएम किरावनी भी नजर आए. गुनीत मोंगा और शौनक सेन ने भी सितारों से सजी इस लंच पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस पार्टी में अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग, रोजर डीकिन्स और जस्टिन हर्विट्ज भी पहुंचे थे.

कई बार नॉमिनीज रह चुके अमेरिकन एक्टर टॉम क्रूज, मिशेल विलियम्स, सारा पोली, रियान जॉनसन, मैरी जोफ्रेस और डायने वॉरेन भी इस जश्न का लुफ्त उठाया. वहीं, पहली बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए कनाडियन-अमेरिकन एक्टर ब्रैंडन फ्रेजर, हांग चाऊ, ऑस्टिन बटलर, के हुई क्वान और पॉल मेस्कल भी उपस्थित थे.

कब आयोजित होगा 95वां ऑस्कर्स अवार्ड समारोह ?

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा. इस बार, केवल एक नहीं, बल्कि तीन भारतीय महत्वपूर्ण फिल्में ऑस्कर अवार्ड्स जीतने की रेस में शामिल हैं. RRR का गाना 'नाटू नाटू' बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट हुआ है. 'नाटू नाटू' ने इससे पहले इसी कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था. वहीं, शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है.

यह भी पढ़ें: 95th Oscars Nominations List: ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 के नॉमिनेशन्स की पूरी लिस्ट, भारत के खाते में क्या आया, यहां देखें

Last Updated : Feb 14, 2023, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.