मुंबई : पॉपुलर सॉन्ग 'रॉक एन रोल' फेम मशहूर सिंगर टीना टर्नर का बुधवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. सिंगर के असिस्टेंट के मुताबिक, टीना ने ज्यूरिख में अपने घर में लंबी बीमारी के चलते अंतिम सांस ली. टीना को दुनिया के महान सिंगर्स में गिना जाता है. उन्होंने छह दशक तक अपने गानों से लोगों का मनोरंजन किया. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में एक से एक हिट सॉन्ग गाए हैं.
टीना म्युजिक इंडस्ट्री का एक सितारा थी.उनके जाने से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री को झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे लंबी बिमारी से जूझ रही थी. वहीं उनके निधन की खबर पीटर लिंडबर्ग ने टीना के इंस्टाग्राम पर शेयर की. और साथ ही लिखा कि, 'बहुत ही दुख से यह अनाउंस करना पड़ रहा है, कि टीना अब हमारे बीच नहीं रही. उन्हें म्यूजिक के प्रति काफी लगाव था और अपनी जिंदगी के लिये काफी जुनून था. जो कि उनके करोड़ों फैंस और आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणादायक है. आज हम सब मिलकर हमारे प्यारे दोस्त को श्रद्धांजली देते हैं. जो हमें इतने महान संगीत के साथ छोड़ कर गई है. उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. टीना हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे.'
वहीं टीना टर्नर की लाइफ पर एक सन् 1993 में बायोपिक भी बनी है. जिसमें उनकी जिंदगी के हर मुश्किल समय का उन्होंने किस तरह से सामना किया, दिखाया गया है. यह फिल्म टीना की ऑटोबायोग्राफी 'आई, टीना' पर आधारित थी. जिसका नाम 'व्हाट्स लव गॉट टु डु विद दिस' था जिसमें एंजेला बैसेट ने टीना की भूमिका निभाई थी. और लॉरेंस फिशबर्न ने उनके अब्यूसिव हसबैंड की. टीना का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस एंजेला बैसेट ने टीना के निधन पर शोक जताते हुये लिखा- 'हम उसे कैसे अंतिम विदाई दे सकते हैं जिसने जिंदगी में मिले हर दर्द ओर संघर्ष को दुनिया बदलने में इस्तेमाल किया.'