ETV Bharat / entertainment

पॉप सिंगर शकीरा को हो सकती है 8 साल की जेल, जानें क्या है पूरा मामला

शकीरा को 8 साल की जेल की सजा सुनाई जा सकती है. पॉर सिंगर पर 2012-2014 के बीच स्पैनिश टैक्स ऑफिस संग धांधलेबाजी करने का आरोप तय हुआ है.

पॉप सिंगर शकीरा
पॉप सिंगर शकीरा
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 9:51 AM IST

हैदराबाद : पॉप सिंगर शकीरा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के मामले में सिंगर को आठ साल तक की लंबी सजा हो सकती है. शकीरा पर साल 2012 से 2014 तक स्पेनिश टैक्स कार्यालय के साथ धांधलेबाजी करने का आरोप तय हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर को स्पेनिश प्रोसेक्यूटर ने एक सौदे की पेशकश की थी, लेकिन आरोपों को निपटाने के लिए शकीरा ने इसे स्वीकार करने की बजाय इस मामले की जांच करने का विकल्प चुना है. शकीरा ने कानून कार्रवाई पर भरोसा करते हुए इस मामले की जांच का विकल्प चुना है. फिलहाल मामले की सुनवाई और तारीख तय नहीं हुई है.

शकीरा को 8 साल की सजा?

स्पेनिश प्रोसेक्यूटर ने बीते शुक्रवार साफतौर पर कहा है कि सिंगर के खिलाफ तकरीबन आठ साल की सजा की मांग करेंगे. क्योंकि सिंगर ने टैक्स चोरी की एक याचिका को नजरअंदाज कर बड़ी गलती की है. इसके साथ ही सिंगर से 45 मिलियन डॉलर के जुर्माने की भी मांग करेंगे.

शकीरा ने जाएंगी कोर्ट

बता दें, शकीरा अबतक 60 मिलियन से अधिक एल्बम बेच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि सिंगर ने बीते बुधवार को याचिका को इसलिए खारिज कर दिया था क्योंकि वह अपनी बेगुनाही साबित कर सकती हैं. इसलिए शकीरा ने फैसला लिया है कि वह इस याचिका के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी.

कब क्या हुआ था?

स्पेनिश प्रोसेक्यूटर इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. उनका कहना है कि साल 2011 में शकीरा स्पेन चली गई थीं, जब एफसी बर्सिलोना के डिफेंडर जेरार्ड पिक के साथ उनके रिश्ते का खुलासा हुआ था, लेकिन साल 2015 तक बहमास में टैक्स रेजिडेंसी को बरकरार रखा था.

क्या बोले शकीरा के वकील?

शकीरा के डिफेंडर वकीलों ने कहा है कि साल 2013 से 2014 के बीच शकीरा सिंगिंग शो में थीं और इसलिए उन्होंने अपनी ज्यादार कमाई इंटरनेशनल दौरों से की है. साल 2015 में वह स्पेन गईं सभी कर चुकाए. शकीरा के मुताबिक, उन्होंने स्पेनिश टैक्स अधिकारियों को 17.2 मिलियन यूरो का भुगतान किया है और वह कर्जमुक्त हैं.

ये भी पढे़ं : रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका संग किया रैंप वॉक, मां के पैर छुए तो बोले यूजर्स- ओह संस्कारी बेटा

हैदराबाद : पॉप सिंगर शकीरा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के मामले में सिंगर को आठ साल तक की लंबी सजा हो सकती है. शकीरा पर साल 2012 से 2014 तक स्पेनिश टैक्स कार्यालय के साथ धांधलेबाजी करने का आरोप तय हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर को स्पेनिश प्रोसेक्यूटर ने एक सौदे की पेशकश की थी, लेकिन आरोपों को निपटाने के लिए शकीरा ने इसे स्वीकार करने की बजाय इस मामले की जांच करने का विकल्प चुना है. शकीरा ने कानून कार्रवाई पर भरोसा करते हुए इस मामले की जांच का विकल्प चुना है. फिलहाल मामले की सुनवाई और तारीख तय नहीं हुई है.

शकीरा को 8 साल की सजा?

स्पेनिश प्रोसेक्यूटर ने बीते शुक्रवार साफतौर पर कहा है कि सिंगर के खिलाफ तकरीबन आठ साल की सजा की मांग करेंगे. क्योंकि सिंगर ने टैक्स चोरी की एक याचिका को नजरअंदाज कर बड़ी गलती की है. इसके साथ ही सिंगर से 45 मिलियन डॉलर के जुर्माने की भी मांग करेंगे.

शकीरा ने जाएंगी कोर्ट

बता दें, शकीरा अबतक 60 मिलियन से अधिक एल्बम बेच चुकी हैं. बताया जा रहा है कि सिंगर ने बीते बुधवार को याचिका को इसलिए खारिज कर दिया था क्योंकि वह अपनी बेगुनाही साबित कर सकती हैं. इसलिए शकीरा ने फैसला लिया है कि वह इस याचिका के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी.

कब क्या हुआ था?

स्पेनिश प्रोसेक्यूटर इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. उनका कहना है कि साल 2011 में शकीरा स्पेन चली गई थीं, जब एफसी बर्सिलोना के डिफेंडर जेरार्ड पिक के साथ उनके रिश्ते का खुलासा हुआ था, लेकिन साल 2015 तक बहमास में टैक्स रेजिडेंसी को बरकरार रखा था.

क्या बोले शकीरा के वकील?

शकीरा के डिफेंडर वकीलों ने कहा है कि साल 2013 से 2014 के बीच शकीरा सिंगिंग शो में थीं और इसलिए उन्होंने अपनी ज्यादार कमाई इंटरनेशनल दौरों से की है. साल 2015 में वह स्पेन गईं सभी कर चुकाए. शकीरा के मुताबिक, उन्होंने स्पेनिश टैक्स अधिकारियों को 17.2 मिलियन यूरो का भुगतान किया है और वह कर्जमुक्त हैं.

ये भी पढे़ं : रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका संग किया रैंप वॉक, मां के पैर छुए तो बोले यूजर्स- ओह संस्कारी बेटा

Last Updated : Jul 30, 2022, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.