ETV Bharat / entertainment

Abby Choi : हांगकांग में भारत जैसा मामला, पहले फ्रिज में कई टुकड़ों में मिली मॉडल की लाश, अब सूप के कटोरे में मिला सिर

Abby Choi : हांगकांग में भारत जैसा मामला सामने आया है. यहां एक मॉडल की लाश हाल ही में फ्रिज में टुकड़ो में मिली थी और अब मॉडल का सिर एक सूप के कटोरे में मिला है.

Abby Choi
हांगकांग मॉडल एब्बी चोई
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 11:26 AM IST

नई दिल्ली : विदेशी सरजमी हांगकांग से भारत की श्रद्धा वाकर जैसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. हांगकांग में एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एब्बी चोई का कटा सिर बरामद हुआ है. इससे पहले मॉडल का के शरीर के अन्य अंग एक फ्रीज में मिले थे. यह घटना हांगकांग ताई पो जिले की है. मॉडल बीते मंगलवार को लापता हुई थी और पुलिस को फ्रिज में मॉडल की लाश टुकड़ों में मिली थी. घटनास्थल पर इलेक्ट्रीकल आरी और मांस काटने की मशीन भी बरामद हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को पहले मॉडल का सिर, धड़ और हाथ नहीं मिला था, लेकिन अब पुलिस ने मॉडल का सिर सूप के बड़े बर्तन से बरामद किया है. इस केस की तहकीकात में जुटे पुलिस अधिकारी एलन चुंग ने बताया है, 'मॉडल के धड़ से अलग सिर पर कोई मांस और त्वचा नहीं मिली है, सूप के बड़े बर्तन में मॉडल की खोपड़ी मूली और गाजर के सूप पर तैरती हुई मिली'.

उन्होंने आगे बताया, 'घटनास्थल पर मांस का कीमा बना रखा था, जो कि मानव अवशेष का था, लेकिन यह खोपड़ी जिस पर ना तो कोई मास और ना ही स्किन थी, बस बाल थे'.

कौन हैं आरोपी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि मॉडल की कार पर हमला हुआ था, लेकिन हमले के बाद उसे बेहोशी की हालत में घर लाया गया था, वहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट में खोपड़ी के पीछे की ओर एक छेद पाया गया है, जो बता रहा है कि सिर पर जोर से वार किया गया है. इस जघन्य हत्या में हांगकांग पुलिस ने मॉडल के परिवार के चार लोगों को धरा है, जिसमें मॉडल के पूर्व पति एलेक्स क्वांग, पिता क्ंवाग काऊ और भाई एंथोनी क्वांग शामिल हैं.

वहीं, मॉडल की पूर्व सास जेनी ली पर सबूत को मिटाने का आरोप है. पूछताछ में पता चला है कि मॉडल का पूर्व पति से प्रॉपर्टी विवाद था. इस बाबत चारों को बीते सोमवार कोर्ट में पेश किया गया, फिलहाल सभी कस्टडी में हैं और इस केस की अगली सुनवाई 8 मई 2023 को होनी है.

ये भी पढे़ं : Jansen Panettiere Passes Away: नहीं रहे 'द वॉकिंग डेड' एक्टर जानसेन पैनेटीयर, 28 वर्ष की उम्र में निधन

नई दिल्ली : विदेशी सरजमी हांगकांग से भारत की श्रद्धा वाकर जैसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. हांगकांग में एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एब्बी चोई का कटा सिर बरामद हुआ है. इससे पहले मॉडल का के शरीर के अन्य अंग एक फ्रीज में मिले थे. यह घटना हांगकांग ताई पो जिले की है. मॉडल बीते मंगलवार को लापता हुई थी और पुलिस को फ्रिज में मॉडल की लाश टुकड़ों में मिली थी. घटनास्थल पर इलेक्ट्रीकल आरी और मांस काटने की मशीन भी बरामद हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को पहले मॉडल का सिर, धड़ और हाथ नहीं मिला था, लेकिन अब पुलिस ने मॉडल का सिर सूप के बड़े बर्तन से बरामद किया है. इस केस की तहकीकात में जुटे पुलिस अधिकारी एलन चुंग ने बताया है, 'मॉडल के धड़ से अलग सिर पर कोई मांस और त्वचा नहीं मिली है, सूप के बड़े बर्तन में मॉडल की खोपड़ी मूली और गाजर के सूप पर तैरती हुई मिली'.

उन्होंने आगे बताया, 'घटनास्थल पर मांस का कीमा बना रखा था, जो कि मानव अवशेष का था, लेकिन यह खोपड़ी जिस पर ना तो कोई मास और ना ही स्किन थी, बस बाल थे'.

कौन हैं आरोपी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि मॉडल की कार पर हमला हुआ था, लेकिन हमले के बाद उसे बेहोशी की हालत में घर लाया गया था, वहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट में खोपड़ी के पीछे की ओर एक छेद पाया गया है, जो बता रहा है कि सिर पर जोर से वार किया गया है. इस जघन्य हत्या में हांगकांग पुलिस ने मॉडल के परिवार के चार लोगों को धरा है, जिसमें मॉडल के पूर्व पति एलेक्स क्वांग, पिता क्ंवाग काऊ और भाई एंथोनी क्वांग शामिल हैं.

वहीं, मॉडल की पूर्व सास जेनी ली पर सबूत को मिटाने का आरोप है. पूछताछ में पता चला है कि मॉडल का पूर्व पति से प्रॉपर्टी विवाद था. इस बाबत चारों को बीते सोमवार कोर्ट में पेश किया गया, फिलहाल सभी कस्टडी में हैं और इस केस की अगली सुनवाई 8 मई 2023 को होनी है.

ये भी पढे़ं : Jansen Panettiere Passes Away: नहीं रहे 'द वॉकिंग डेड' एक्टर जानसेन पैनेटीयर, 28 वर्ष की उम्र में निधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.