हैदराबाद : हॉलीवुड गलियारे से रिलीज हुईं दो फिल्मों ओपेनहाइमर और बार्बी आज 26 जुलाई को अपने छठे दिन में पहुंच चुकी है. देश और दुनियाभर में चर्चित दोनों ही फिल्में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर और महिला डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग की फिल्म बार्बी पांचवें दिन (25 जुलाई) मंगलवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ती नजर आई हैं. आइए जानते हैं 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन कैसा हाल रहा है?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
'ओपेनहाइमर' का कलेक्शन
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये से जोरदार ओपनिंग करने वाली फिल्म ओपेनहाइमर की पांचवें दिन की कमाई घटककर 6.25 करोड़ रुपये आ गई है. फिल्म ने दूसरे दिन 17 करोड़, तीसरे दिन 18.50 करोड़, चौथे दिन 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म का कुल कलेक्शन 55 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बार्बी का कलेक्शन
वहीं, दूसरी और रिलीज हुई बार्बी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये से खाता खोला था. फिल्म बार्बी भारत में भले ही ओपेनहाइमर से पीछे हो, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ओपेनहाइमर से बहुत आगे हैं. वहीं, बार्बी के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 2.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बार्बी ने भारत में पहले दिन 5 करोड़, दूसरे दिन 6.50 करोड़, तीसरे दिन 7.50 करोड़ और चौथे दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 22 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है.