ETV Bharat / entertainment

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने फिर की सगाई, 20 साल पहले टूट गया था रिश्ता

जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक साल 2002 में पहली बार डेट पर गया था. इसके बाद कपल को 'बेनिफर' (बेन-जेनिफर) के नाम से बुलाया जाने लगा था. उस वक्त कपल अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला था, लेकिन फैंस और मीडिया के बीच इनकी रिलेशनशिप की खूब चर्चा थी.

Jennifer Lopez
जेनिफर लोपेज
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 12:19 PM IST

अमेरिका : मशहूर अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस और डांसर जेनिफर लोपेज ने बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक संग सगाई कर ली है. कपल जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएगा. जेनिफर ने अपने फैंस को एक न्यूजलेटर के जरिए वीडियो में अपनी सगाई की घोषणा की है. वीडियो में एक्ट्रेस ने ग्रीन रंग की डायमंड इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई है. बीते दिनों अफवाह थी कि कपल ने दोबारा सगाई कर ली है. वहीं, लोपेज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस अफवाह पर मुहर लगा दी है.

Jennifer Lopez and Ben Affleck
जेनिफर लोपेज की डायमंड इंगेजमेंट रिंग

लोपेज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बैकग्राउंड में एक म्यूजिक बज रहा है. वहीं इस वीडियो में लोपेज की आवाज में 'यू आर परफेक्ट' भी सुनाई दे रहा है. बता दें, लोपेज ने फैंस को बीते शुक्रवार अपनी सगाई की खबर के बारे में हिंट दिया था. लोपेज ने बीते शुक्रवार अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'उत्साहित और स्पेशल एलान'. यानि एक्ट्रेस ने शुक्रवार को ही फैंस को इस पोस्ट से ही खुशखबरी दे दी थी.

Jennifer Lopez and Ben Affleck
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक (20 साल पहले)

20 साल पहले जुदा हुआ था कपल

बता दें, कपल साल 2002 में पहली बार डेट पर गया था. इसके बाद कपल को 'बेनिफर' (बेन-जेनिफर) के नाम से बुलाया जाने लगा था. उस वक्त कपल अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला था, लेकिन फैंस और मीडिया के बीच इनकी रिलेशनशिप की खूब चर्चा थी. कपल ने साल 2002 में सगाई रचाई थी, लेकिन उसी साल रिश्ते को रद्द कर अपने-अपने रास्ते पर चल पड़े थे. इसके बाद जेनिफर ने अमेरकिन सिंगर मार्क एंथनी से शादी (2004) रचा ली थी. मार्क और लोपेज की शादी 10 साल चली और 2014 में अलग हो गये.

जेनिफर लोपेज का मैरिड स्टेटस

Jennifer Lopez and Ben Affleck
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक

बता दें, लोपेज ने पहली शादी साल 1997 में एक्टर ओजनी नोआ से की थी, जो 1998 में टूट गई. इसके बाद साल 2001 में लोपेज ने अमेरिकन एक्टर और कोरियोग्राफर क्रिस जड को साल 2001 में जीवनसाथी चुना था. यह शादी दो साल में ही दम तोड़ गई. वहीं, लोपेज ने तीसरी शादी (2004-2014) मार्क एंथनी से की थी. मार्क से अलग होने के बाद से लोपेज और बेन एक बार फिर साथ आ गए.

बेन एफ्लेक का मैरिड स्टेटस

वहीं, अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर और जेनिफर लोपेज के मंगेतर बेन एफ्लेक तलाकशुदा हैं और पहली शादी से उनके तीन बच्चे हैं. बेन ने अपनी पहली पत्नी जेनिफर गार्नर से साल 2018 में तलाक लिया था. बेन ने जेनिफर लोपेज से साल 2003 में रिश्ता तोड़ने के बाद साल 2005 में जेनिफर गार्नर से शादी रचाई थी और साल 2018 में अलग हो गए. वहीं, साल 2018 से बेन और जेनिफर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं.

ये भी पढे़ं : जेनिफर लोपेज संग सेल्फी ले रहे फैन को बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक ने दिया धक्का, देखें वीडियो

अमेरिका : मशहूर अमेरिकन सिंगर, एक्ट्रेस और डांसर जेनिफर लोपेज ने बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक संग सगाई कर ली है. कपल जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएगा. जेनिफर ने अपने फैंस को एक न्यूजलेटर के जरिए वीडियो में अपनी सगाई की घोषणा की है. वीडियो में एक्ट्रेस ने ग्रीन रंग की डायमंड इंगेजमेंट रिंग पहनी हुई है. बीते दिनों अफवाह थी कि कपल ने दोबारा सगाई कर ली है. वहीं, लोपेज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस अफवाह पर मुहर लगा दी है.

Jennifer Lopez and Ben Affleck
जेनिफर लोपेज की डायमंड इंगेजमेंट रिंग

लोपेज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बैकग्राउंड में एक म्यूजिक बज रहा है. वहीं इस वीडियो में लोपेज की आवाज में 'यू आर परफेक्ट' भी सुनाई दे रहा है. बता दें, लोपेज ने फैंस को बीते शुक्रवार अपनी सगाई की खबर के बारे में हिंट दिया था. लोपेज ने बीते शुक्रवार अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'उत्साहित और स्पेशल एलान'. यानि एक्ट्रेस ने शुक्रवार को ही फैंस को इस पोस्ट से ही खुशखबरी दे दी थी.

Jennifer Lopez and Ben Affleck
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक (20 साल पहले)

20 साल पहले जुदा हुआ था कपल

बता दें, कपल साल 2002 में पहली बार डेट पर गया था. इसके बाद कपल को 'बेनिफर' (बेन-जेनिफर) के नाम से बुलाया जाने लगा था. उस वक्त कपल अपनी रिलेशनशिप पर खुलकर नहीं बोला था, लेकिन फैंस और मीडिया के बीच इनकी रिलेशनशिप की खूब चर्चा थी. कपल ने साल 2002 में सगाई रचाई थी, लेकिन उसी साल रिश्ते को रद्द कर अपने-अपने रास्ते पर चल पड़े थे. इसके बाद जेनिफर ने अमेरकिन सिंगर मार्क एंथनी से शादी (2004) रचा ली थी. मार्क और लोपेज की शादी 10 साल चली और 2014 में अलग हो गये.

जेनिफर लोपेज का मैरिड स्टेटस

Jennifer Lopez and Ben Affleck
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक

बता दें, लोपेज ने पहली शादी साल 1997 में एक्टर ओजनी नोआ से की थी, जो 1998 में टूट गई. इसके बाद साल 2001 में लोपेज ने अमेरिकन एक्टर और कोरियोग्राफर क्रिस जड को साल 2001 में जीवनसाथी चुना था. यह शादी दो साल में ही दम तोड़ गई. वहीं, लोपेज ने तीसरी शादी (2004-2014) मार्क एंथनी से की थी. मार्क से अलग होने के बाद से लोपेज और बेन एक बार फिर साथ आ गए.

बेन एफ्लेक का मैरिड स्टेटस

वहीं, अमेरिकन एक्टर और फिल्ममेकर और जेनिफर लोपेज के मंगेतर बेन एफ्लेक तलाकशुदा हैं और पहली शादी से उनके तीन बच्चे हैं. बेन ने अपनी पहली पत्नी जेनिफर गार्नर से साल 2018 में तलाक लिया था. बेन ने जेनिफर लोपेज से साल 2003 में रिश्ता तोड़ने के बाद साल 2005 में जेनिफर गार्नर से शादी रचाई थी और साल 2018 में अलग हो गए. वहीं, साल 2018 से बेन और जेनिफर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं.

ये भी पढे़ं : जेनिफर लोपेज संग सेल्फी ले रहे फैन को बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक ने दिया धक्का, देखें वीडियो

Last Updated : Apr 9, 2022, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.