वाशिंगटन : पॉल ग्रांट, जिन्होंने 'स्टार वार्स: रिटर्न ऑफ द जेडी' और 'हैरी पॉटर एंड द सॉर्सेरर्स स्टोन' में अभिनय किया, का 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पॉल की ग्रैंड-डॉटर ने इसकी पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पॉल ग्रांट लंदन में किंग्स क्रॉस स्टेशन के बाहर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एम्बुलेंस सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुरुवार (16 मार्च) को दोपहर 2:08 बजे के करीब यूस्टन रोड पर सेंट पैनक्रास स्टेशन पर एक घटना के बारे में एक कॉल आया था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल मौके पर एक एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भेजी. पॉल की हालत को देखते हुए मेडिकल टीम उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
'मेरा दिल टूट गया है'
पॉल ग्रांट की ग्रैंड-डॉटर ने मीडिया को बताया, 'मेरा दिल टूट गया है. कोई भी लड़की अपने पिता को दूर करना नहीं चाहती है. वह अपने काम को बेहतर तरीके से जानते थे और उससे प्यार भी करते थे. वह बहुत जल्दी ही हमें छोड़ कर चले गए.' वहीं, ग्रांट की प्रेमिका मारिया ड्वायर ने कहा, "पॉल मेरे जीवन का प्यार था. सबसे मजेदार आदमी जिसे मैं जानती हूं. उसने मेरे जीवन को पूरा किया. पॉल ग्रांट के बिना जीवन कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा.'
पॉल ग्रांट की फिल्म
ग्रांट ने 'जॉर्ज लुकास' में एक इवोक और 'हैरी पॉटर' में एक गोबलिन (भूत) का रोल निभाया था. 'स्टार वार्स' और 'हैरी पॉटर' के अलावा, पॉल ग्रांट के पास 'द डेड' (1987) और 'लेबीरिंथ' (1986) भी थी. ग्रांट को 'विलो' (1988), 'लेबीरिंथ' और 'लीजेंड' (1985) जैसी स्टंट परफॉर्मेंस के लिए सराहा भी गया था.
यह भी पढ़ें : 'हैरी पॉटर' फैंस से डॉबी के स्मारक पर मोजे न छोड़ने की अपील, ये है बड़ी वजह