हैदराबाद : हॉलीवुड की हालिया दो रिलीज फिल्में 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपने 11 दिन पूरे कर लिए हैं. दोनों ही फिल्में दुनियाभर में छाई हुई है. इधर, भारत में 'ओपेनहाइमर' का जादू अभी तक बरकरार है और आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी इस फिल्म को देख रहे हैं. क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने की ओर हैं. वहीं, भारत में बार्बी भी धीरे-धीरे कमाई कर रही है और 50 करोड़ के कलेक्शन की ओर बढ़ रही है.
आइए जानते हैं 'बार्बेनहाइमर' यानि 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' ने 11वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने का कलेक्शन किया और भारत में इन दोनों बहुचर्चित फिल्मों का कलेक्शन कितना हुआ.
'ओपेनहाइमर' की 100 करोड़ के क्लब में एंट्री?
किलियन मर्फी, एमिली ब्लंट और आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी स्टारर फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने 11 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और फिल्म का कुल कलेक्शन 95 करोड़ रुपये से पार जा चुका है, फिल्म बहुत जल्द इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी. वहीं, बार्बी की कमाई की फिगर लाख में पहुंच चुकी है.
बार्बी का कलेक्शन
दूसरी तरफ 'बार्बी' भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'ओपेनहाइमर' के सामने संघर्ष कर रही है. फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है. फिल्म ने 11वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 85 लाख का कलेक्शन किया है. इसस फिल्म का भारत में कुल कमाई 36.10 करोड़ रुपये हो गई है.