ETV Bharat / entertainment

Angus Cloud passes away : 25 की उम्र में हुई इस अमेरिकी एक्टर की मौत, पिता के निधन से पहुंचा था सदमा - यूफोरिया एक्टर डेथ

Angus Cloud passes away : पॉपुलर सीरीज यूफोरिया फेम अमेरिकी एक्टर एंगस क्लाउड का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Angus Cloud passes away
पॉपुलर सीरीज यूफोरिया फेम अमेरिकी एक्टर एंगस क्लाउड
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:53 AM IST

मुंबई : फिल्म यूफोरिया फेम एक्टर एंगस क्लाउड के निधन से सभी को हिलाकर रख दिया है. एक्टर की मौत महज 25 साल की उम्र में हो गई है. एक्टर की मौत बीते सोमवार (31 जुलाई) को हुई है. कहा जा रहा है कि एंगस पिता की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाए थे और बीमार रहने लगे थे. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया. कम उम्र में एंगस की मौत का परिजन मातम बना रहे हैं. वहीं, सेलेब्स और फैंस के बीच एंगस के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है.

एंगस क्लाउड के घरवालों ने एक बयान जारी करने उनके निधन की जानकारी दी है. इस वक्त एक्टर का पूरा परिवार सदमे में हैं. एक्टर की मौत की जानकारी देते हुए बयान में लिखा गया है, एंगस ने अपने पिता से मुलाकात कर ली है, एंगस अपने पिता को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते थे, एंगल अपनी मेंटल हेल्थ पर पिता से खुलकर बात करते थे, हो सकता है कि उनका निधन किसी के लिए रिमाइंडर की तरह हो'.

बता दें, एचबीओर सीरीज यूफोरिया काफी पॉपुलर सीरीज है. इस सीरीज नशे की गिरफ्त में आ रही अमेरिकी युथ पर आधारित है. ठीक उसी तरह जैसे बॉलीवुड में फिल्म उड़ता पंजाब बनी थी. सीरीज यूफोरिया को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी और एंगस के फिल्मी करियर की यह हिट वर्क में से एक थी.

ये भी पढे़ं : Singer Death : एक महीने में तीसरी महिला सिंगर की मौत, अब इस पॉपुलर गायिका ने सदमे में तोड़ा दम

मुंबई : फिल्म यूफोरिया फेम एक्टर एंगस क्लाउड के निधन से सभी को हिलाकर रख दिया है. एक्टर की मौत महज 25 साल की उम्र में हो गई है. एक्टर की मौत बीते सोमवार (31 जुलाई) को हुई है. कहा जा रहा है कि एंगस पिता की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाए थे और बीमार रहने लगे थे. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते उन्होंने दम तोड़ दिया. कम उम्र में एंगस की मौत का परिजन मातम बना रहे हैं. वहीं, सेलेब्स और फैंस के बीच एंगस के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है.

एंगस क्लाउड के घरवालों ने एक बयान जारी करने उनके निधन की जानकारी दी है. इस वक्त एक्टर का पूरा परिवार सदमे में हैं. एक्टर की मौत की जानकारी देते हुए बयान में लिखा गया है, एंगस ने अपने पिता से मुलाकात कर ली है, एंगस अपने पिता को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते थे, एंगल अपनी मेंटल हेल्थ पर पिता से खुलकर बात करते थे, हो सकता है कि उनका निधन किसी के लिए रिमाइंडर की तरह हो'.

बता दें, एचबीओर सीरीज यूफोरिया काफी पॉपुलर सीरीज है. इस सीरीज नशे की गिरफ्त में आ रही अमेरिकी युथ पर आधारित है. ठीक उसी तरह जैसे बॉलीवुड में फिल्म उड़ता पंजाब बनी थी. सीरीज यूफोरिया को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी और एंगस के फिल्मी करियर की यह हिट वर्क में से एक थी.

ये भी पढे़ं : Singer Death : एक महीने में तीसरी महिला सिंगर की मौत, अब इस पॉपुलर गायिका ने सदमे में तोड़ा दम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.