हैदराबाद: 94वें ऑस्कर्स 2022 अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने वाले चर्चित एक्टर विल स्मिथ ने ऑस्कर पुरस्कार देने वाली संस्था से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह इस्तीफा ऐसे मौके पर दिया है जब अकादमी की ओर से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रक्रिया शुरू करने वाली थी. बता दें, अकादमी ने विल स्मिथ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
एक्टर विल स्मिथ ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, और संस्थान मुझे जो भी सजा देना चाहती है, वह दे सकती है, मैं उसे स्वीकार करूंगा, मैं अपने किये के लिए हर तरह का परिणाम स्वीकार करने के लिए तैयार हूं. उस दिन जो मैंने की वो बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाली घटना थी.' दरअसल, सेरेमनी की शुरुआत में ही हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने शो के होस्ट क्रिस रॉक को लाइव प्रसारण में मुक्का जड़ दिया. बता दें, विल स्मिथ को इस साल बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर मिला है.
एक्टर को है पछतावा
इधर, ऑस्कर विजेता विल स्मिथ को अपने किए पर पछतावा हो रहा है. एक्टर ने अपनी इस हरकत के लिए क्रिस रॉक से माफी भी मांग ली है. बता दें, फिल्म 'किंग रिचर्ड' में शानदार अभिनय के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है.
लौटना पड़ सकता है अवॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विल स्मिथ को ऑस्कर लौटाना पड़ सकता है. क्योंकि ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस हर साल करता है. AMPAS के रूल्स के मुताबिक, यह सेरेमनी के कोड ऑफ कंडक्ट का सरासर उल्लंघन है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अपना अवॉर्ड लौटाने से मना कर सकते हैं, लेकिन ऑरगेनाइजेशन इस पेचिदा स्थिति को कैसे हैंडल करता है, यह तो आगे ही पता चलेगा.
क्यों मारा क्रिस रॉक को मुक्का?
होस्टिंग के दौरान क्रिस रॉक ने विल स्थिम की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन को लेकर जोक किया था. ऐसे में होस्ट के सामने बैठे विल स्थिम ने अपना आपा खो दिया और स्टेज पर जाकर क्रिस के मुंह पर जोरदार मुक्का जड़ दिया. वहीं, शो में मौजूद और दुनियाभर में लाइव प्रसारण देख रहे सभी दर्शकों के लिए चौंकाने वाला वाकया था.
94वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी
94वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी (Oscars 2022) का आयोजन 27 मार्च लॉस एंजिलेस (अमेरिका) के डॉल्बी थिएटर (ओवेशन हॉलीवुड) में हुआ. ऑस्कर्स जीतने वाले सभी विजेताओं की लिस्ट जारी हो गई है. इस साल सबसे ज्यादा 12 नॉमिनेशन नेटफ्लिक्स सीरीज द पॉवर ऑफ द डॉग को मिले. इसके बाद फिल्म ड्यून को ऑस्कर्स 2022 में 10 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया. एबीसी पर और दुनिया भर में 200 से अधिक क्षेत्रों में इसका सीधा प्रसारण किया गया.
ये भी पढ़ें- Will Smith को लौटाना होगा ऑस्कर! होस्ट को मुक्का मारना पड़ गया महंगा?
भारत में यह ये फंक्शन 28 मार्च सुबह 5 बजे से शुरु हुआ. कोविड-19 की वजह से लंबे समय से लटके रहे मनोरंजन की दुनिया का इस सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन में दुनियाभर के सेलेब्स ने दस्तक दी. इस बार शो को रेगिना हॉल (Regina Hall), एमी श्यूमर (Amy Schumer) और वांडा स्काय्स (Wanda Skyes) ने शो को होस्ट किया. भारतीय सिनेमा की ओर से डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' (Writing with fire) ऑस्कर की रेस में शामिल हुई थी. जानेंगे इस साल भारत की झोली में ऑस्कर से कोई अवॉर्ड गिरा या नहीं.