नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: चुनाव को लेकर हर पार्टियां जनता को रूझाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रही हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी के पिता का चुनाव प्रचार के लिए सहारा लिया है.
झाझर गांव में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा की जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने जनता को संबोधित किया. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह चौहान के पिता ठाकुर जयवीर सिंह ने भाजपा के लिए चुनाव प्रचार किया.
ग्रेटर नोएडा के झाझर गांव में भाजपा की विजय संकल्प रैली में ठाकुर जयवीर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के लिए वोट मांगे. साथ ही ऐतिहासिक मतों से चुनाव जिताने की अपील भी की. बता दें ठाकुर जयवीर सिंह गौतमबुद्ध नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद चौहान के पिता हैं.
जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को वोट दें. ऐसे में ये साफ होता है कि पिता-पुत्र में फूट है. वहीं कुछ लोग पिता-पुत्र में चल रही फूट को राजनीतिक स्टंट बता रहे थे, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है.