बेगूसराय: सोमवार को मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने बेगूसराय के मंसूरचक ब्लॉक में पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए प्रचार किया.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेता का खर्चा पेंशन, बंगला, फ्लाइट टिकट का खर्च उन पैसे से उठाया जाता है, जो जनता टैक्स के रुप में सरकार को देती है.
उन्होंने लोगों से पूछा कि पिछले वर्षों में हमारे धन को किसने लूटा? हम सरकार को पैसा देते हैं ताकि वो हमें स्कूल और अस्पताल उपलब्ध कराएं, लेकिन हकीकत यह है कि उनको हमारी कोई चिंता नहीं है.
कन्हैया के बारे में उन्होनें कहा कि 'वो हममें से ही एक है और वो आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं.
पढ़े- कांग्रेस की ओर से सज्जन सिंह के भाई को टिकट मिलने पर भड़के सिख
आपको बता दें कि प्रकाश राज कन्हैया के लिए प्रचार करने वाले दूसरे बॉलीवुड स्टार हैं. इससे पहले अभिनेत्री स्वारा भास्कर भी कन्हैया के लिए प्रचार कर चुकी है.