ETV Bharat / elections

अभिनेता प्रकाश राज ने किया कन्हैया कुमार के लिए प्रचार - कन्हैया के साथ प्रकाश राज ईटीवी भारत

मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने कन्हैया कुमार के लिए प्रचार किया. इससे पहले अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी कन्हैया के लिए बेगूसराय में प्रचार किया था.

कन्हैया कुमार और प्रकाश राज (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 1:45 PM IST

बेगूसराय: सोमवार को मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने बेगूसराय के मंसूरचक ब्लॉक में पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए प्रचार किया.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेता का खर्चा पेंशन, बंगला, फ्लाइट टिकट का खर्च उन पैसे से उठाया जाता है, जो जनता टैक्स के रुप में सरकार को देती है.

उन्होंने लोगों से पूछा कि पिछले वर्षों में हमारे धन को किसने लूटा? हम सरकार को पैसा देते हैं ताकि वो हमें स्कूल और अस्पताल उपलब्ध कराएं, लेकिन हकीकत यह है कि उनको हमारी कोई चिंता नहीं है.

प्रचार करते प्रकाश राज

कन्हैया के बारे में उन्होनें कहा कि 'वो हममें से ही एक है और वो आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं.

पढ़े- कांग्रेस की ओर से सज्जन सिंह के भाई को टिकट मिलने पर भड़के सिख

आपको बता दें कि प्रकाश राज कन्हैया के लिए प्रचार करने वाले दूसरे बॉलीवुड स्टार हैं. इससे पहले अभिनेत्री स्वारा भास्कर भी कन्हैया के लिए प्रचार कर चुकी है.

बेगूसराय: सोमवार को मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने बेगूसराय के मंसूरचक ब्लॉक में पूर्व जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए प्रचार किया.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेता का खर्चा पेंशन, बंगला, फ्लाइट टिकट का खर्च उन पैसे से उठाया जाता है, जो जनता टैक्स के रुप में सरकार को देती है.

उन्होंने लोगों से पूछा कि पिछले वर्षों में हमारे धन को किसने लूटा? हम सरकार को पैसा देते हैं ताकि वो हमें स्कूल और अस्पताल उपलब्ध कराएं, लेकिन हकीकत यह है कि उनको हमारी कोई चिंता नहीं है.

प्रचार करते प्रकाश राज

कन्हैया के बारे में उन्होनें कहा कि 'वो हममें से ही एक है और वो आम लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे हैं.

पढ़े- कांग्रेस की ओर से सज्जन सिंह के भाई को टिकट मिलने पर भड़के सिख

आपको बता दें कि प्रकाश राज कन्हैया के लिए प्रचार करने वाले दूसरे बॉलीवुड स्टार हैं. इससे पहले अभिनेत्री स्वारा भास्कर भी कन्हैया के लिए प्रचार कर चुकी है.

Intro:Body:



Begusarai: Critically acclaimed actor Prakash Raj campaigned for former JNU student union leader Kanhaiya Kumar on Monday in  Begusari's Mansurchak block.



While addressing the public, he said that the expenses of the political leader's expenditure- pension, bungalows, flight tickets is the money which the common-people provide to them.



He questioned, "Who looted our money in past years? We give money to the government so that they provide us with better schools and hospitals. But the fact is they don't care about us."



Speaking in favour of Kumar, he assured, "He is one among us. Kanhaiya is constantly raising questions for common people."



Incidentally, Raj would be the second Bollywood personality to campaign for Kanhaiya Kumar in Begusarai.



Actress Swara Bhasker addressed a rally a fortnight ago after he had filed his nomination.



Begusarai would go for polls on April 29 in the fourth phase of general elections.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.