श्रीनगर: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने कई मुद्दों सहीत जम्मू कश्मीर में विवादित धारा 370 और 35 ए हटाने की बात कही है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 35ए और 370 हटाएगी तो हम देखते हैं कि इनका झंडा उठाने के लिए कौन तैयार होगा.
उन्होंने एक कार्यक्रम में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि क्या वे उसको मिटाना चाहते हैं, समझते हैं कि बाहर से लाएंगे और बसाएंगे, हमारा नंबर कम कर देंगे तो हम क्या सोते रहेंगे? उन्होंने कहा कि वे इसका मुकबला करेंगे.
370 खत्म करने की बात पर उन्होंने कहा कि हम भी देखते हैं कैसे 370 खत्म करते हैं. अल्लाह को यही मंजूर होगा कि हम इनसे आजाद हो जाएं. अब्दुल्ला ने सख्ती भरे लहजे में कहा कि अगर 370 हटाई तो मैं भी देखता हूं फिर कौन इनका झंडा खड़ा करने के लिए तैयार होगा.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी
बता दें, बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए हटाने की कोशिश की जाएगी.
अब्दुल्ला ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे अनुच्छेद 370 समाप्त करने की बात करते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह विलय भी नहीं रहेगा. अल्ला कसम, मुझे यह खुदा की इच्छा लगती है कि हमें उनसे आजादी मिलेगी.’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अनुच्छेद 370 समाप्त हो जाता है, तो कश्मीर में कोई राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला नहीं होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें करने दीजिए, हम देख लेंगे. मैं देखूंगा कि यहां उनका झंडा फहराने के लिए कौन तैयार है. इसलिए ऐसा मत कीजिए जिससे हमारे दिल टूटें. दिल जोड़ने की कोशिश कीजिए, तोड़ने के लिए नहीं.’’