नई दिल्ली/गुरुग्राम: सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार की याचिका रद्द करने के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेर लिया है. कांग्रेस नेता खजान सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के जो नेता सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर लोगों को बेवकूफ बना रहे थे. उसको कोर्ट ने खारिज करते हुए बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है.
जो लोग सुप्रीम कोर्ट का हवाला दे रहे थे, उनको सरेंडर कर देना चाहिए. जनता से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही साथ बीजेपी का पहला घोटाला नहीं है. इससे पहले बीजेपी ने कई घोटाले किए है. जिसमें नोटबंदी एक बड़ा घोटाला है. जब उसकी जांच की जाएगी तो बड़े-बड़े नाम सामने आएंगे. जनता चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.