नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण के मतदान के बाद EVM और VVPAT मशीनों को नोएडा के फल मंडी के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के नोएडा, दादरी और जेवर की मशीनों को 3 लेयर की सुरक्षा घेरा में रखा गया है. वहीं सिकंदराबाद और खुर्जा की मशीनों को बुलंदशहर के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
स्ट्रांग रूम के गलियारे के साथ ही सभी 33 दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां की अभेद्य सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन के हाथों में है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की जा रही है, सबसे पहले पैरामिलिट्री फोर्स फिर पीएसी और कैंपस के बाहर पुलिस प्रोटेक्शन दिया जा रहा है.
नोएडा के सेक्टर 88 के फूल मंडी में बने स्ट्रांग रूम में सभी EVM और VVPAT मशीनों को रखा गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं, साथ ही स्ट्रांग रूम में लगे तालों को सील कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की कोई छेड़खानी न की जा सके. वहीं CCTV से भी निगरानी की जा रही है.