ETV Bharat / elections

पंजाब में टिकट को लेकर राहुल-अमरिंदर की होगी बातचीत, आप से गठबंधन पर भी विचार - Punjab

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर अब भी सस्पेंस कायम है. पंजाब में गठबंधन होगा या नहीं, इसे लेकर वहां से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.

पंजाब के सीएम और राहुल गांधी
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 8:13 AM IST

नई दिल्ली: पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इसके बावजूद कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. सूत्रों का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. उसके बाद गठबंधन पर अंतिम फैसला होगा.

दरअसल, पेंच सीटों की संख्या को लेकर है. दोनों ही पार्टियां झुकने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. आप चाहती है कि दिल्ली के साथ पंजाब में भी कांग्रेस से गठबंधन हो.

दिल्ली में चार सीट को लेकर मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से कैप्टन अमरिंदर सिंह मिलेंगे. इस दौरान आशा कुमारी और सुनील जाखर मौैजूद रहेंगे.

पढ़े :-बहुत महंगी है ये सीट बाबू! अब तक करोड़पति ही बना है सांसद, इस बार भी मुकाबला अमीरों के बीच

सूत्रों मुताबिक अमरिंदर सिंह संगरूर से ढिल्लो को टिकट दिलवाना चाहते हैं, जबकि जाखर ऐसा नहीं चाहते हैं.

बठिंडा सीट को लेकर भी विरोध है. बठिंडा सीट के लिए ब्रह्ममहिन्द्र अपने बेटे मोहित के लिए लगातार दिल्ली में लॉबिंग कर रहे है ,जबकि यहां से विजइन्द्र सिंगला का नाम भी चल रहा है .

बठिंडा और फिरोज़पुर सीट को लेकर कांग्रेस की अकाली दल के उम्मीदवार पर भी नजर रहेगी.

मनीष तिवारी को संगरूर से चुनाव लड़वाने की भी चर्चा है.

नई दिल्ली: पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इसके बावजूद कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है. सूत्रों का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. उसके बाद गठबंधन पर अंतिम फैसला होगा.

दरअसल, पेंच सीटों की संख्या को लेकर है. दोनों ही पार्टियां झुकने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. आप चाहती है कि दिल्ली के साथ पंजाब में भी कांग्रेस से गठबंधन हो.

दिल्ली में चार सीट को लेकर मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से कैप्टन अमरिंदर सिंह मिलेंगे. इस दौरान आशा कुमारी और सुनील जाखर मौैजूद रहेंगे.

पढ़े :-बहुत महंगी है ये सीट बाबू! अब तक करोड़पति ही बना है सांसद, इस बार भी मुकाबला अमीरों के बीच

सूत्रों मुताबिक अमरिंदर सिंह संगरूर से ढिल्लो को टिकट दिलवाना चाहते हैं, जबकि जाखर ऐसा नहीं चाहते हैं.

बठिंडा सीट को लेकर भी विरोध है. बठिंडा सीट के लिए ब्रह्ममहिन्द्र अपने बेटे मोहित के लिए लगातार दिल्ली में लॉबिंग कर रहे है ,जबकि यहां से विजइन्द्र सिंगला का नाम भी चल रहा है .

बठिंडा और फिरोज़पुर सीट को लेकर कांग्रेस की अकाली दल के उम्मीदवार पर भी नजर रहेगी.

मनीष तिवारी को संगरूर से चुनाव लड़वाने की भी चर्चा है.


सूत्रों के हवाले से खबर

दिल्ली में  फिर से होगा चार सीट को लेकर मंथन , सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से कैप्टन अमरिंदर सिंह फिर से मिल सकते, आशा कुमारी , सुनील जाखर मौजूद रहेंगे,


सूत्रों मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह राणा सोढ़ी को फिरोज़पुर से टिकट दिलवाने के पक्ष में है जबकि राणा सोढ़ी का विरोध सुनील जाखर कर रहे है,

सूत्रों मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह संगरूर से केवल ढिल्लो को टिकट देने के पक्ष में है जबकि जाखर ढिल्लों का विरोध कर रहे,

बठिंडा सीट को लेकर राजा अमरिंदर सिंह चुनाव लड़ना चाहते है , बठिंडा सीट के लिए ब्रह्ममहिन्द्र अपने बेटे मोहित के लिए लगातार दिल्ली में लॉबिंग कर रहे है ,जबकि बठिंडा के लिए विजइन्द्र सिंगला का नाम भी चल रहा
जबकि सिंगला चुनाव लड़ना नही चाहते,


आनंदपुर सीट के लिए कैप्टन अमरिंदर मनीष तिवारी के पक्ष में है जबकि जाखर , राहुल गांधी मनीष तिवारी को आनंदपुर से टिकट देने के पक्ष में नही ,

मनीष तिवारी को संगरूर से चुनाव लडवाने की भी चर्चा है , वहीं मीटिंग में टिकट न मिलने वाले बागियों को लेकर भी चर्चा होगी

बठिंडा और फिरोज़पुर सीट को लेकर कांगरस की अकाली दल के उम्मीदवार पर भी नजर रहेगी


Sent from my Samsung Galaxy smartphone.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.