नई दिल्लीः उत्तरी जिले की वजीराबाद थाना पुलिस (Wazirabad Police) ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पहले ही दिल्ली के अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज हैं. उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं, पुलिस टीम ने आरोपी के पास से मिली चोरी की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है, जिसे आरोपी अपने जीजा को देने के लिए जा रहा था, जोकि एक घोषित अपराधी है.
देसी पिस्टल और कारतूस बरामद
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि वजीराबाद थाना इलाके (Wazirabad Police) के झड़ौदा पुस्ते रोड पर पिकेट चेकिंग के दौरान एएसआई नीरज सैनी, कॉन्स्टेबल अमित और हरीश ड्यूटी कर रहे थे. उसी दौरान टीम को मोटरसाइकिल से किसी अपराधी के आने की सूचना मिली. पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए रोड को बंद किया. इस दौरान संदिग्ध को चैकिंग के लिए रोका और उसकी तलाशी ली गई. उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. साथ ही जिस मोटरसाइकिल पर आरोपी सवार था, उसे भी स्वरूप नगर थाना इलाके से चुराया गया था.
पूछताछ में वारदात की बात कबूली
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वजीराबाद संगम विहार इलाके में रहता है. उसका नाम पारस है. आरोपी के ऊपर पहले भी मॉडल टाउन, मुखर्जी नगर, केशव पुरम और शाहदरा इलाके में 8 अपराधिक मामले आर्म्स एक्ट सहित दर्द हैं. साथ ही आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पास से बरामद हुई पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल अपने जीजा को जफराबाद (यमुनापार) देने के लिए जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः-फरार चल रहे घोषित अपराधी को छावला पुलिस ने पकड़ा
जीजा का नाम कमल उर्फ बिल्ला है और वह जाफराबाद थाने का बैड कैरेक्टर भी है. आरोपी ने यह भी बताया कि उसने अपने साथी अभिषेक के साथ मिलकर कृष्णा नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य साथियों की तलाश जारी है.