नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली जिले के कीर्ति नगर थाना पुलिस ने दो शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया और साथ ही इनके कब्जे से चोरी और छीना हुआ 30 मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इनमें से दोनों ही आरोपी वजीरपुर के रहने वाले हैं और एक पर पहले से 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दिल्ली वेस्ट जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की एफआईआर दर्ज कराई गई थी और इसकी जांच के लिए एसआई मनोज, हेड कांस्टेबल राम मनोहर मीणा, हेड कांस्टेबल संजय हेड, कांस्टेबल दीपेश, हेड कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल नवीन, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल रवि, कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल आशीष की टीम कीर्ति नगर की निगरानी में बनाई गई. आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पुलिस को दो संदिग्ध लड़कों के बारे में पता चला, जो स्कूटी पर वारदात के वक्त वहां देखे गए थे. जब स्कूटी के रजिस्ट्रेशन का पता किया गया तो वजीरपुर के रहने वाले किरण के नाम पर रजिस्टर्ड मिला.
इसके बाद टीम ने 1 सितंबर को स्कूटी मालिक के पते पर रेड किया और वहां से किरण के पति गुरजीत को गिरफ्तार किया. जब सख्ती से गुरजीत से पूछताछ की गई तो आरोपी ने वारदात की बात कबूल कर ली और साथ ही यह भी बताया कि उसने इस स्नैचिंग की घटना को अपने साथी अजय के साथ अंजाम दिया था. कीर्ति नगर थाना पुलिस ने अजय की भी गिरफ्तारी की और इन सभी के कब्जे से कुल 30 मोबाइल फोन बरामद किये, जो यह दिल्ली के अलग-अलग इलाके से चोरी किये गए थे.
ये भी पढे़ंं: विकासपुरी में कार से नौ करोड़ रुपये की ज्वेलरी और कैश की चोरी
फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर इन दोनों ही शातिर स्नैचर को तिहाड़ जेल भेज दिया है, इन दोनों की गिरफ्तारी से स्नैचिंग के कई और मामले सुलझाने का दावा भी पुलिस कर रही है.