नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने एक स्नैचर और एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. यह दोनों गांधीनगर थाना इलाके के शातिर बदमाश हैं. इतना ही नहीं दोनों इलाके के घोषित अपराधी भी हैं.
दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर सीनियर अधिकारियों के निर्देशन के बाद लिस्टेड क्रिमिनल और घोषित अपराधी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान राजौरी गार्डन थाने के हेड कॉन्स्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल प्रदीप के साथ गाजियाबाद इलाके में इनकी गिरफ्तारी के लिए गए थे. जहां इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए एक आरोपी का नाम राजकुमार उर्फ बंटी है, जो गांधी नगर का वांटेड क्रिमिनल भी है. इसे 2016 में गांधीनगर का पीओ घोषित किया गया था. वहीं दूसरा आरोपी सरफराज भी गांधी नगर इलाके का शातिर बदमाश है. इसे भी 2016 में इलाके का पीओ घोषित किया गया था.
पकड़े गए पीओ की संख्या शतक के करीब
फिलहाल राजौरी गार्डन पुलिस की सशक्त टीम ने ऐसे प्रोक्लेमद ऑफेंडर और बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी अभियान के दौरान पिछले साल से अबतक राजौरी गार्डन थाना पुलिस के जरिए पकड़े गए पीओ की संख्या सौ के करीब होनेवाली है.