नई दिल्ली: चाकू की नोक पर डराकर और विरोध करने पर हमला करके घायल कर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. ईनके पास से मोबाइल, लूटा गया समान और वारदात में इस्तेमाल किये जाने वाला चाकू बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:-नजफगढ़: पुलिस के गिरफ्त में आए वांटेड स्नैचर और ऑटो लिफ्टर
CCTV से पुलिस ने लगाया पता,दो को भेजा तिहाड़ जेल
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति पर सराय रोहिल्ला इलाके में हमला करके उसे घायल किया गया और उससे कैश, पर्स और मोबाइल लूट लिया गया था. घायल का इलाज आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में कराया गया था. पीड़ित ने जब मामले की सूचना पुलिस को दी, तो एसीपी राकेश त्यागी की देखरेख में एसएचओ बिक्रमजीत सिंह, चौकी इंचार्ज देवेंद्र अंटिल, वीरेंद्र पाल की टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिससे इन दोनों बदमाशों के बारे में पता लगाया और फिर इसे ट्रैप किया.