नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने लूट के सामान सामान भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमर अली और जैनुअल अमर के रूप में हुई है. दोनों आरोपी यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया की क्षेत्र में देर रात चोरी की वारदातों को अंजाम देने के कई मामले सामने आए थे. जिसमें एक दुकान से 230 ट्रैक सूट को चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर चुरा लिया था. दूसरा मामला 2 जनवरी को दर्ज किया गया, जिसमें इलाके से भी इसी तरह एक गारमेंट्स की दुकान से कपड़े चोरी कर लिए गए थे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी अखिलेश यादव ने तिगड़ी थाने के एसएचओ रामफूल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई राकेश, साईं राम किशन और राजेंद्र को शामिल किया गया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई, जिसमें दो संदिग्धों को देखा गया. जिसके बाद टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन लगातार पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि चुराए गए सामान को अजमल नाम के व्यक्ति को सीमापुरी में बेच दिया है. पुलिस ने सीमापुरी में जाकर छापेमारी की और आरोपी की दुकान से चुराए गए सामान को बरामद कर लिया गया. फिलहाल पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी है.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: 19 साल की युवती का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, मामले की जांच में जुटी पुलिस