नई दिल्ली/नोएडाः हरियाणा से सस्ते दामों पर अवैध शराब खरीदकर एनसीआर में महंगे दामों पर बेचने का कारोबार करने वाले तीन शातिर तस्करों को रबूपुरा थाना पुलिस ने तीरथली जाने वाले रोड के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके पास से मस्ताना ब्रांड की शराब 23 पेटी से अधिक शराब बरामद हुई है. बरामद शराब हरियाणा मार्का की है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
झुग्गी व कंस्ट्रक्शन एरिया में बेचते थे शराब
पकड़े गए आरोपियो की पहचान अलीगढ़ निवासी महेश, बंटी और मनोज के रूप में हुई है. इनके कब्जे से 1 क्यूआनटो महिंद्रा कार, 23 पेटी मस्ताना ब्राण्ड हरियाणा मार्का बरामद की गई हैं. रबूपुरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. इनके द्वारा हरियाणा से सस्ते दामों पर शराब लाकर झुग्गी और कंस्ट्रक्शन एरिया में ऊंचे दाम पर बेचने का कारोबार किया जाता है. आरोपियों के खिलाफ़ धारा 63/72 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ेंःवैक्सीनेशन में नहीं बढ़ रही भागीदारी, दूसरा डोज लेने नहीं आए 50 फीसदी लोग