नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के दौरान जहां पुलिस अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुंचाने में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. इसी में महावीर नगर इलाके के शिव शक्ति मंदिर में कुछ चोरों ने तीन गुल्लक के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा और उसका डीवीआर भी चोर कर लिया.
लॉकडाउन में भगवान के घर चोरी
महावीर नगर के शिव शक्ति मंदिर में सोमवार तड़के चोरों ने धावा बोल दिया और मंदिर का गेट तोड़कर मंदिर के अंदर रखे तीन गुल्लक ले उड़े. साथ ही चोरों ने सबूत छुपाने के लिए मंदिर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चोरी कर लिए.मंदिर के अंदर रखे डीवीआर को भी हो उठा ले गए.
ये भी पढ़ें:-महावीर नगर में गंदे पानी से लोग परेशान, खरीद कर पी रहे पानी
चोरी की घटना का पता तब चला, जब सोमवार सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर में आए. पुजारी ने देखा कि मंदिर का दरवाजा टुटा था और तीनों गुल्लक चोर ले जा चके थे. इसके बाद चोरी की जानकारी आसपास के लोगों को दी. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी.
मंदिर के पुजारी का कहना है कि वह इस घटना से हैरान हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस आसपास के कैमरों को भी खंगाल रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके.