नई दिल्लीः द्वारका जिला के बिंदापुर थाना इलाके में दो भाइयों पर बीती रात मामूली बात पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों भाइयों की पहचान सूरज प्रकाश और चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है.
पीड़ित चंद्र प्रकाश के अनुसार वह अपने बड़े भाई सूरज प्रकाश के साथ मछली लेकर आ रहा था. उसी दौरान एक युवक उनके बगल से तेजी से कट मारते हुए बाइक लेकर निकला जिस पर उसने (पीड़ित) ने कहा कि 'भाई देखकर बाइक चला ले'. इतने में बाइक सवार तुरंत बाइक से उतरा और हाथापाई करने लगा.
एक के बाद एक चाकू से किए कई वार
इतना ही नहीं बाइक सवार ने फोन कर 10-12 लड़कों को भी बुला लिया, जिसके बाद बाइक सवार ने चाकू निकालकर चंद्र पर हमला कर दिया. उस हमले से किसी तरह चंद्र निकल कर भाग गया, लेकिन उन्होंने उसके बड़े भाई सूरज प्रकाश को पकड़ लिया और उस पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए.
यह भी पढ़ेंः-नांगलोई डबल मर्डरः बदला लेने के लिए फिर हुई फायरिंग
आरोपी पहले भी लोगों को करता था परेशान
वहीं मृतक सूरज प्रकाश और चंद्र प्रकाश के मौसी के लड़के दिनेश ने बताया कि आरोपी द्वारा पहले भी लोगों को ही परेशान करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. वह कभी लोगों को मारता तो कभी उनसे पैसे छीनकर धमकी देता कि कोई भी उसका कुछ नहीं कर सकता. दिनेश के अनुसार आरोपी का नाम काकू है.
यह भी पढ़ेंः-नांगलोईः डबल मर्डर से फैली सनसनी, दिन दहाड़े दिल्ली में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या
इलाज के दौरान सूरज प्रकाश की हुई मौत
आपको बता दें कि आरोपी द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले में पीड़ित चंद्र प्रकाश के बड़े भाई सूरज प्रकाश की इलाज के दौरान दीनदयाल अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.