नई दिल्ली: सीआर पार्क थाना क्षेत्र इलाके में लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे इस बात से बेखबर थे कि यहां पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों ने भाग रहे एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दो साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार, सोने व चांदी के आभूषण, 25,000 नगदी, हीरे की अंगूठी, चांदी के 46 सिक्के, कैमरा, दारू की बोतल सहित कई अन्य सामान बरामद कर लिया. आरोपी की पहचान संजय तिवारी निवासी जसोला विहार सरिता विहार के रूप में हुई है.
साउथ दिल्ली के एडिश्नल डीसीपी हर्षवर्धन ने बताया कि सीआर पार्क थाना क्षेत्र के एक मकान से लगभग 12:30 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. फोन की सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. जहां पता चला कि घर में तोड़फोड़ की गई है और चोर कुछ देर पहले ही निकल गए. जानकारी मिलते ही सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश कुमार ने एक टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह,ए सआई जितेंद्र मलिक, तेजेंद्र , अशोक, एएसआई साजिता और अन्य पुलिसकर्मी शामिल किये गए. सभी मौके पर पहुंचे.
चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक वाइट स्विफ्ट डिजायर कार नंबर dl3cbl6068 को एम ब्लॉक क्षेत्र से मुख्य सड़क की ओर जाते हुए देखा. कार का पीछा कर आरोपी संजय तिवारीको कीमती सामान के साथ पकड़ लिया. इस दौरान उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. आरोपी संजय तिवारी पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और अपनी कार का इस्तेमाल चोरी करने में भी करता था.