नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना इलाके के बाजार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दिख रहा है कि किस तरह लॉकडाउन के नियमों को धता बताकर दुकानदार चोरी-छिपे दुकान खोल रहे हैं. फिर कस्टमर को दुकान के अंदर भेज कर बाहर से शटर बंद कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद इसकी जानकारी द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया है.
इस मामले की छानबीन की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तम नगर थाना इलाके के सनी बाजार मार्केट रोड का है, जहां से कुछ दूरी पर ही उत्तम नगर थाना ही स्थित है. बताया जा रहा है कि अक्सर यहां पर लॉकडाउन के नियमों का धता बताकर बाजार लग जाता है.
ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर में वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, लगी लंबी लाइनें
जब पुलिस की पैट्रोलिंग टीम आती है, तो सब कुछ खाली जैसा लगता है. पुलिस के जाते ही फिर से यहां पर चोरी-छिपे दुकानदारी शुरू हो जाती है. यह सिर्फ लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना ही नहीं है, बल्कि ऐसे समय में यह लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है.