ETV Bharat / crime

गाजियाबाद: दबंगों के हौसले बुलंद, उधार न देने पर दुकान में तोड़फोड़ - गाजियाबाद के खोड़ा में उधार नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में उधार न देने पर कुछ दंबगों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की. साथ ही दुकान में तोड़फोड़ भी की गई. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Shop was vandalized for not lending in Khoda area of Ghaziabad
दबंगों के हौसले बुलंद
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 11:38 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दबंगों के हौसले काफी बुलंद हैं, ये बात लाइव वीडियो से सामने आई है. खोड़ा इलाके में दूध की डेरी में घुसे दबंग लड़कों ने जमकर तोड़फोड़ की और दुकान मालिक से भी मारपीट की.

उधार न देने पर दुकान में तोड़फोड़

आरोप है कि दुकानदार ने लड़कों को उधार दूध देने से मना कर दिया था. बस इसी बात पर गुस्से में आग बबूला लड़के अपने अन्य साथियों को लेकर आ गए. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से लाठी-डंडों से दुकान में तोड़फोड़ की जा रही है. दुकानदार को भी पीटने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद जाते समय दुकानदार को धमकी दी गई है कि दोबारा उधार सामान नहीं दिया, तो पूरी दुकान में तोड़फोड़ कर देंगे. खोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं दबंग

जिस तरह से उधार ना देने पर दुकानदार की पिटाई और दुकान में तोड़फोड़ का यह मामला सामने आया है. उससे साफ है कि दबंग इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं. ऐसे में पुलिस कार्रवाई पर पीड़ित की निगाहें टिकी हुई हैं. क्योंकि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर से हमले का डर बना हुआ है. सीसीटीवी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन हैरत की बात यह है कि उसे देखने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: बच्चों का झगड़ा माता-पिता तक पहुंचा, जमकर हुआ पथराव


दुकान पर आने और जाने से लगता है डर

पीड़ित का कहना है कि दुकान पर आते और जाते समय डर लगता है कि कभी भी दबंगों के जरिए मारपीट की जा सकती है. इस घटना में पीड़ित की दुकान में रखे सामान का भी काफी नुकसान हो गया है. सवाल यह है कि क्यों मामले में पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी नहीं की है? हालांकि पुलिस का दावा है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.


नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दबंगों के हौसले काफी बुलंद हैं, ये बात लाइव वीडियो से सामने आई है. खोड़ा इलाके में दूध की डेरी में घुसे दबंग लड़कों ने जमकर तोड़फोड़ की और दुकान मालिक से भी मारपीट की.

उधार न देने पर दुकान में तोड़फोड़

आरोप है कि दुकानदार ने लड़कों को उधार दूध देने से मना कर दिया था. बस इसी बात पर गुस्से में आग बबूला लड़के अपने अन्य साथियों को लेकर आ गए. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से लाठी-डंडों से दुकान में तोड़फोड़ की जा रही है. दुकानदार को भी पीटने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद जाते समय दुकानदार को धमकी दी गई है कि दोबारा उधार सामान नहीं दिया, तो पूरी दुकान में तोड़फोड़ कर देंगे. खोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.


इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं दबंग

जिस तरह से उधार ना देने पर दुकानदार की पिटाई और दुकान में तोड़फोड़ का यह मामला सामने आया है. उससे साफ है कि दबंग इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं. ऐसे में पुलिस कार्रवाई पर पीड़ित की निगाहें टिकी हुई हैं. क्योंकि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर से हमले का डर बना हुआ है. सीसीटीवी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन हैरत की बात यह है कि उसे देखने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: बच्चों का झगड़ा माता-पिता तक पहुंचा, जमकर हुआ पथराव


दुकान पर आने और जाने से लगता है डर

पीड़ित का कहना है कि दुकान पर आते और जाते समय डर लगता है कि कभी भी दबंगों के जरिए मारपीट की जा सकती है. इस घटना में पीड़ित की दुकान में रखे सामान का भी काफी नुकसान हो गया है. सवाल यह है कि क्यों मामले में पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी नहीं की है? हालांकि पुलिस का दावा है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.