ETV Bharat / crime

नोएडा में मूर्तिकार राम सुतार के घर चोरी के आरोपी नौकर और उसका साथी गिरफ्तार

नोएडा में प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सूतार के घर हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने नौकर मदन मोहन दास और उसके साथी लोकेश को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:03 PM IST

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

नई दिल्ली/नोएडाः पद्म भूषण से सम्मानित और प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के घर नौकर के रूप में काम करने वाले शातिर अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके सहयाेगियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी नाैकर 9 मार्च को मूर्तिकार के घर से नकदी, पद्मभूषण, सोने के आभूषण, विदेशी करेंसी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया था. इस संबंध में राम सुतार के परिवार द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बुधवार को आरोपियों को गुरुग्राम के सेक्टर-24 के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने साढ़े 22 लाख रुपये नकदी सहित पद्मभूषण, स्वर्ण पदक, सोने के आभूषण और विदेशी करेंसी बरामद कर ली है. वे पूर्व में कई राज्यों और जिलों में चोरी सहित अन्य वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपियों की पहचान मदन मोहन दास और लोकेश के रूप में हुई है.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार

आरोपी जानता है 10 भारतीय भाषाएं
प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के घर हुई चोरी का खुलासा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने किया है. पकड़ में आए आरोपी हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बंगाली, उड़िया, मराठी, भोजपुरी सहित 10 भारतीय भाषाओं को जानते हैं. इसकी वजह से वह आसानी से कहीं पर भी काम पा जाते थे. पुलिस ने बताया कि चोरी करने के लिए दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश के विभिन्न बड़े शहरों में जस्ट डायल इंटरनेट के माध्यम से घरों में काम जैसे-कुक आदि की नौकरी ढूंढते थे. मौका पाते ही अन्य साथी की मदद से सामान चोरी कर फरार हो जाते थे. राम सुतार के घर मदन मोहन दास द्वारा आरोपी लोकेश की मदद से जस्ट डायल द्वारा कुक के रूप में नौकरी प्राप्त की गई. मौका लगते ही 9 मार्च को घर के अंदर से लगभग 25 लाख रुप नगद, पद्मभूषण पदक व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद गुरुग्राम निकल गए थे. इससे पूर्व भी इन लोगों द्वारा गुरुग्राम और मुंबई में नौकर के रूप में काम करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

Recovered Padmabhushan
बरामद पद्मभूषण



ये भी पढ़ें:-जानिए क्या है GNCTD Bill? इसके फायदे और नुकसान पर क्या कहते हैं संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप

50 हजार रुपये इनाम की हुई घोषणा
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात को उड़ीसा के रहने वाले मदन मोहन दास द्वारा अंजाम दिया गया. वह राम सुतार के घर पर कुक के रूप में काम करने आया था. वहीं, उसका साथी लोकेश वैशाली, बिहार का रहने वाला है. आरोपियों के पास से एक पद्म भूषण, एक विदेशी पदक, 22 लाख 65 हजार 349 रुपये नकद, 2 सिक्के विदेशी करेंसी के, एक सोने की चैन, एक सोने के कान का कुंडल, एक जोड़ी टॉप्स सोने के, एक सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, पूजा में रखे जाने वाले दो कृत्रिम पत्थर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है.

राम सुतार के बेटे ने किया पुलिस का धन्यवाद

मूर्तिकार राम सुतार के पुत्र अनिल सुतार ने पुलिस को बधाई दी और अधिकारियों को मिठाई भी खिलाई. उन्होंने कहा कि पुलिस के अच्छे प्रयास के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसके लिए पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.

नई दिल्ली/नोएडाः पद्म भूषण से सम्मानित और प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के घर नौकर के रूप में काम करने वाले शातिर अंतरराज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके सहयाेगियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी नाैकर 9 मार्च को मूर्तिकार के घर से नकदी, पद्मभूषण, सोने के आभूषण, विदेशी करेंसी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया था. इस संबंध में राम सुतार के परिवार द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बुधवार को आरोपियों को गुरुग्राम के सेक्टर-24 के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने साढ़े 22 लाख रुपये नकदी सहित पद्मभूषण, स्वर्ण पदक, सोने के आभूषण और विदेशी करेंसी बरामद कर ली है. वे पूर्व में कई राज्यों और जिलों में चोरी सहित अन्य वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपियों की पहचान मदन मोहन दास और लोकेश के रूप में हुई है.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार

आरोपी जानता है 10 भारतीय भाषाएं
प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के घर हुई चोरी का खुलासा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने किया है. पकड़ में आए आरोपी हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बंगाली, उड़िया, मराठी, भोजपुरी सहित 10 भारतीय भाषाओं को जानते हैं. इसकी वजह से वह आसानी से कहीं पर भी काम पा जाते थे. पुलिस ने बताया कि चोरी करने के लिए दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश के विभिन्न बड़े शहरों में जस्ट डायल इंटरनेट के माध्यम से घरों में काम जैसे-कुक आदि की नौकरी ढूंढते थे. मौका पाते ही अन्य साथी की मदद से सामान चोरी कर फरार हो जाते थे. राम सुतार के घर मदन मोहन दास द्वारा आरोपी लोकेश की मदद से जस्ट डायल द्वारा कुक के रूप में नौकरी प्राप्त की गई. मौका लगते ही 9 मार्च को घर के अंदर से लगभग 25 लाख रुप नगद, पद्मभूषण पदक व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद गुरुग्राम निकल गए थे. इससे पूर्व भी इन लोगों द्वारा गुरुग्राम और मुंबई में नौकर के रूप में काम करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

Recovered Padmabhushan
बरामद पद्मभूषण



ये भी पढ़ें:-जानिए क्या है GNCTD Bill? इसके फायदे और नुकसान पर क्या कहते हैं संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप

50 हजार रुपये इनाम की हुई घोषणा
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात को उड़ीसा के रहने वाले मदन मोहन दास द्वारा अंजाम दिया गया. वह राम सुतार के घर पर कुक के रूप में काम करने आया था. वहीं, उसका साथी लोकेश वैशाली, बिहार का रहने वाला है. आरोपियों के पास से एक पद्म भूषण, एक विदेशी पदक, 22 लाख 65 हजार 349 रुपये नकद, 2 सिक्के विदेशी करेंसी के, एक सोने की चैन, एक सोने के कान का कुंडल, एक जोड़ी टॉप्स सोने के, एक सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, पूजा में रखे जाने वाले दो कृत्रिम पत्थर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है.

राम सुतार के बेटे ने किया पुलिस का धन्यवाद

मूर्तिकार राम सुतार के पुत्र अनिल सुतार ने पुलिस को बधाई दी और अधिकारियों को मिठाई भी खिलाई. उन्होंने कहा कि पुलिस के अच्छे प्रयास के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसके लिए पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.