ETV Bharat / crime

गाजियाबादः बताते थे जल्द अमीर बनने की तरकीब, खाली कर देते थे बैंक अकाउंट

साहिबाबाद पुलिस की गिरफ्त में 7 ठग आये हैं, जो फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों से ठगी करते थे. जो लोग आर्थिक वजह से परेशान होते थे. उन लोगों को ज्योतिष के माध्यम से अमीर बनने की तरकीब बताई जाती थी. इसके बाद जल्द अमीर बनाने वाले ज्योतिष यंत्र के नाम पर पीड़ित से आरोपी, अपने बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करवा लिया करते थे.

sahibabad thugs arrest
साहिबाबाद ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 12:53 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः अगर आपको भी कोई फोन करके जल्दी अमीर बनने की तरकीब बताता है, तो होशियार रहने की जरूरत है. क्योंकि वो आपके बैंक अकाउंट को ही खाली कर सकता है. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से सामने आया है. साहिबाबाद पुलिस की गिरफ्त में 7 ठग आये हैं.

साहिबाबाद पुलिस ने सात ठगों को गिरफ्तार किया

दरअसल ये सभी फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं. इनके कॉल सेंटर से उन लोगों को फोन किया जाता था, जो आर्थिक वजह से परेशान होते थे. उन लोगों को ज्योतिष के माध्यम से अमीर बनने की तरकीब बताई जाती थी. इसके बाद जल्द अमीर बनाने वाले ज्योतिष यंत्र के नाम पर पीड़ित से आरोपी, अपने बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करवा लिया करते थे.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी में जुटी पुलिस, थानों में अधिकारी कर रहे निरीक्षण

लेकिन रुपये ट्रांसफर होते ही संबंधित खाते को बंद करके, उस फोन नंबर को भी बंद कर देते थे, जिससे फोन कॉल किया होता था. कई शिकायतों के बाद पुलिस ने राजेंद्र नगर इलाके के मकान पर छापेमारी की, तो वहां पर फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. आरोपियों से लैपटॉप, मोबाइल फोन और कंप्यूटर भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-नशे की सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, 5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

दिल्ली तक में की गई ठगी

बताया जा रहा है कि सिर्फ एनसीआर ही नहीं, बल्कि दिल्ली के लोगों को भी इन ठगों ने अपना शिकार बनाया है. शिकार होने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. डिजिटल ट्रांजेक्शन के नाम पर आरोपियों ने फ्रॉड कर के कुछ लोगों के बैंक अकाउंट तक खाली कर डाले थे. ऐसे ठगों से सावधान रहने की जरूरत है, जो फर्जी कॉल सेंटर से अपना नेटवर्क देशभर में चलाते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः अगर आपको भी कोई फोन करके जल्दी अमीर बनने की तरकीब बताता है, तो होशियार रहने की जरूरत है. क्योंकि वो आपके बैंक अकाउंट को ही खाली कर सकता है. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से सामने आया है. साहिबाबाद पुलिस की गिरफ्त में 7 ठग आये हैं.

साहिबाबाद पुलिस ने सात ठगों को गिरफ्तार किया

दरअसल ये सभी फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं. इनके कॉल सेंटर से उन लोगों को फोन किया जाता था, जो आर्थिक वजह से परेशान होते थे. उन लोगों को ज्योतिष के माध्यम से अमीर बनने की तरकीब बताई जाती थी. इसके बाद जल्द अमीर बनाने वाले ज्योतिष यंत्र के नाम पर पीड़ित से आरोपी, अपने बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करवा लिया करते थे.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: पंचायत चुनावों को लेकर तैयारी में जुटी पुलिस, थानों में अधिकारी कर रहे निरीक्षण

लेकिन रुपये ट्रांसफर होते ही संबंधित खाते को बंद करके, उस फोन नंबर को भी बंद कर देते थे, जिससे फोन कॉल किया होता था. कई शिकायतों के बाद पुलिस ने राजेंद्र नगर इलाके के मकान पर छापेमारी की, तो वहां पर फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. आरोपियों से लैपटॉप, मोबाइल फोन और कंप्यूटर भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-नशे की सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, 5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

दिल्ली तक में की गई ठगी

बताया जा रहा है कि सिर्फ एनसीआर ही नहीं, बल्कि दिल्ली के लोगों को भी इन ठगों ने अपना शिकार बनाया है. शिकार होने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. डिजिटल ट्रांजेक्शन के नाम पर आरोपियों ने फ्रॉड कर के कुछ लोगों के बैंक अकाउंट तक खाली कर डाले थे. ऐसे ठगों से सावधान रहने की जरूरत है, जो फर्जी कॉल सेंटर से अपना नेटवर्क देशभर में चलाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.