नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस (Rajouri Garden Police) ने दो नाबालिग बच्ची को ढूंढकर, घर वालों को सौंप दिया है. राजौरी गार्डन पुलिस ने पिछले पांच महीने में 54 बच्चों को, उनके घर पहुंचाया है.
17 जून को एक शिकायत थाना सदर बाजार (Sadar Bazar Police Station) में दर्ज कराई गई थी. इसमें दो नाबालिग बच्चियों के घर से गायब होने की बात कही गई थी. सदर बाजार पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू की. कई दिन बीतने के बाद भी बच्चियों का कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद बच्चों को ढूंढने की जिम्मेदारी राजौरी गार्डन थाना पुलिस को दी गई. थाने के एसआई विनती प्रसाद और कांस्टेबल शमशेर की टीम ने बच्चों को ढूंढने के लिए गूगल मैप के साथ फेस रिकॉग्निशन सिस्टम का भी इस्तेमाल किया. इसके अलावा ज़िपनेट पर भी बच्चों की जानकारी डाली. इसके साथ ही डोर टू डोर वेरीफिकेशन का काम भी पुलिस लगातार कर रही थी.
इस दौरान पुलिस को एक जानकारी मिली कि दोनों गायब बच्चियां करोल बाग इलाके के अजमल खां पार्क में देखी गई हैं. इसके बाद पुलिस टीम, जब अजमल खान पार्क पहुंचे, तब तक बच्चियां वहां से गायब हो चुकी थीं. पुलिस उनकी तलाश के साथ अपराध में शामिल लोगों के डोजियर भी खंगाल रही थी. लगातार कोशिश और मेहनत के बाद पुलिस को एक जानकारी मिली कि एक बच्ची तिलक नगर के चौखंडी इलाके में है. इसके बाद पुलिस ने, वहां पहुंचकर एक लड़की को बरामद कर लिया, उसकी निशानदेही पर दूसरी बच्ची को अजमल खान पार्क इलाके से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-Sultanpuri : कार चालक ने दो बच्चों को रौंदा, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
पांच महीने में 58 बच्चे को घर वालों से मिलाया
मिली जानकारी के अनुसार, राजौरी गार्डन पुलिस पिछले पांच महीने में 58 नाबालिग बच्चों को ढूंढकर, उनके परिवारवालों से मिला चुकी है. इनमें से 12 ऐसे बच्चे हैं, जिनकी उम्र आठ साल से कम थी और 46 ऐसे बच्चे थे, जो 14 साल तक की उम्र के थे.