नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें गांजे की तस्करी, अवैध शराब की तस्करी और स्मैक की तस्करी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में राजौरी गार्डन पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में एक 65 वर्षीय बुजर्ग महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक बरामद किया है.
स्मैक बेचते महिला गिरफ्तार
दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बावजूद स्ट्रीट क्राइम पूरी तरह से बंद नहीं हो रहा है. इसलिए पुलिस हेडक्वार्टर्स और सीनियर ऑफिसर्स के गाइडेंस में स्ट्रीट क्राइम को रोकने की दिशा में राजौरी गार्डन पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदी दिखा रही है. इसी दिशा में थाने की पेट्रोलिंग टीम को एक जानकारी मिली कि एक महिला इलाके में स्मैक बेच रही है.
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन के रेस्तरां में चल रहा था अवैध डांस बार, 4 लड़कियों समेत 5 गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही टीम फौरन उस जगह पहुंची, जहां पुलिस को देखकर महिला भागने लगी, लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने भागकर आरोपी को महिला को पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला से भागने का कारण पूछा, तो सही उत्तर नहीं दे पाई. संदेह के अधार पर जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली, तो उससे बैग से स्मैक बरामद हुआ. गिरफ्तार महिला का नाम गुरमीत कौर उर्फ पप्पो है. जिसकी उम्र 65 साल है और वो रघुबीर नगर की रहने वाली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस पर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं.