नई दिल्ली: बीती रात दिल्ली के बाहरी जिला अंर्तगत राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी S ब्लॉक में सुमित नाम के युवक की दर्जनभर हमलावरों ने चाकुओं और डंडों से हत्या कर मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद से ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
बता दें कि इस पूरे मामले में राजपार्क थाना पुलिस भी पूरी ततपरता के साथ गहनता से मामले की तफ़्तीश में जुट हुई है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं. लेकिन बावजूद इसके मृतक के परिजन सड़को पर आकर पुलिस की कार्रवाई को सही नहीं बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दादरी: सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इस बाबत एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है, जिसके लिए टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इनपुट पर भी काम कर रही है और उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़ें:-उधार के पैसे वापस मांगे तो कर दिया दोस्त का कत्ल, जानिये पूरी कहानी
प्रदर्शन और हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों और अन्य लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाया, तब कहीं जाकर लोग सड़क से हटे और अपने-अपने घर चले गए. लेकिन इस हत्याकांड के बाद से स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल है. वहीं मृतक के परिजन उसके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.