ETV Bharat / crime

ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दोस्तों ने उतारा था युवक को मौत के घाट

पुलिस ने बताया कि मृतक सोनीपत जिले के गांव ककरोइ का रहने वाला था और इसके तीन साथियों ने शराब के नशे में उसकी हत्या कर दी थी जिसके बाद शव को उजीना नहर के पास फैंक कर चले गए थे. वहीं पकड़े गए एक आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है.

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:16 AM IST

palwal-police-solved-blind-murder-case
ब्लाइंड मर्डर केस

नई दिल्ली/पलवल: नेशनल हाईवे पर बनी उजीना नहर के पास करीब तीन महीने पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को होडल पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस को तीन महीने पहले युवक का शव मिला था जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट

पुलिस को आखिर तीन महीने बाद इस मामले को सुलझाने में सफलता हासिल हुई है. मृतक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है जो सोनीपत जिले के गांव ककरोइ का रहने वाला था और उसके चार साथियों पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:-हिरेन मर्डर केस : सीन रिक्रिएट करने वाजे को लेकर सीएसएमटी स्टेशन पहुंची NIA

इस मामले की जानकारी देते हुए होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने बताया कि नेशनल हाईवे 19 पर उझीना नहर के पास नेशनल हाईवे के साथ बने गड्ढों में 20 फरवरी को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था. मृतक युवक के गर्दन पर चोटों के निशान थे जिसमें पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मृतक प्रवीण सोनीपत जिले के गांव ककरोई का रहने वाला था और ये अपने चार साथियों के साथ मिलकर साइकिल का खेल दिखाने का काम करते थे.

ये भी पढ़ें:-निकिता हत्याकांड : उम्रकैद से असंतुष्ट परिजन, फांसी से कम कुछ भी उचित नहीं

उन्होंने यूपी के गांव कोटमन में हत्या से एक दिन पहले मृतक प्रवीण ने अपने तीन साथियों के साथ देवेंद्र, चांद और दूसरा देवेंद्र ने साइकिल का खेल दिखाया था और खेल दिखाने के बाद ये तीनों हरियाणा-यूपी बॉर्डर प पहुंचे. फिर वहां इन सभी दोस्तों ने मिलकर शराब पी और शराब पीने के बाद इनका पैसे का लेनदेन को लेकर झगड़ा शुरू हो गया.

अधिकारी ने बताया कि इन चारों साथियों में खूब झगड़ा हो गया जिसके बाद तीन साथियों ने मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए मृतक की गाड़ी में शव को डालकर नेशनल हाईवे के साथ बने गहरे गड्ढे में फैंक कर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें:-खजूरी: गैंगस्टर की हत्या में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार, बाहुबली ने दी थी सुपारी

उन्होंने बताया कि मृतक प्रवीण के परिजनों ने थाना सोनीपत में प्रवीण की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने प्रवीण की तलाश शुरू कर दी और आज जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/पलवल: नेशनल हाईवे पर बनी उजीना नहर के पास करीब तीन महीने पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को होडल पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस को तीन महीने पहले युवक का शव मिला था जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट

पुलिस को आखिर तीन महीने बाद इस मामले को सुलझाने में सफलता हासिल हुई है. मृतक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई है जो सोनीपत जिले के गांव ककरोइ का रहने वाला था और उसके चार साथियों पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:-हिरेन मर्डर केस : सीन रिक्रिएट करने वाजे को लेकर सीएसएमटी स्टेशन पहुंची NIA

इस मामले की जानकारी देते हुए होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने बताया कि नेशनल हाईवे 19 पर उझीना नहर के पास नेशनल हाईवे के साथ बने गड्ढों में 20 फरवरी को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था. मृतक युवक के गर्दन पर चोटों के निशान थे जिसमें पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मृतक प्रवीण सोनीपत जिले के गांव ककरोई का रहने वाला था और ये अपने चार साथियों के साथ मिलकर साइकिल का खेल दिखाने का काम करते थे.

ये भी पढ़ें:-निकिता हत्याकांड : उम्रकैद से असंतुष्ट परिजन, फांसी से कम कुछ भी उचित नहीं

उन्होंने यूपी के गांव कोटमन में हत्या से एक दिन पहले मृतक प्रवीण ने अपने तीन साथियों के साथ देवेंद्र, चांद और दूसरा देवेंद्र ने साइकिल का खेल दिखाया था और खेल दिखाने के बाद ये तीनों हरियाणा-यूपी बॉर्डर प पहुंचे. फिर वहां इन सभी दोस्तों ने मिलकर शराब पी और शराब पीने के बाद इनका पैसे का लेनदेन को लेकर झगड़ा शुरू हो गया.

अधिकारी ने बताया कि इन चारों साथियों में खूब झगड़ा हो गया जिसके बाद तीन साथियों ने मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए मृतक की गाड़ी में शव को डालकर नेशनल हाईवे के साथ बने गहरे गड्ढे में फैंक कर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें:-खजूरी: गैंगस्टर की हत्या में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार, बाहुबली ने दी थी सुपारी

उन्होंने बताया कि मृतक प्रवीण के परिजनों ने थाना सोनीपत में प्रवीण की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने प्रवीण की तलाश शुरू कर दी और आज जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.