नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है, जिसमें एक ओवरस्पीड कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जाकर पलट गई. जिसमें कार सवार घायल हो गया.
डिवाइडर तोड़ दूसरी ओर पलटी कार
लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार में काम नहीं आई है. इसी रफ्तार का कहर कीर्ति नगर इलाके में देखने को मिला. दरअसल हादसा बुधवार शाम का है और घटना का वीडियो वायरल हो रहा, जिसमे हादसे के तुरंत बाद कार पलट गई है. जिसके बाद राहगीर और आस पास के लोग ड्राइवर को निकालने की कोशिश करने लगे. वहीं मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढ़े:-Delhi ICU Beds Availability: कोरोना अस्पतालों में खाली 35 सौ से ज्यादा आईसीयू बेड
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से मयपुरी चौक की तरफ आ रही थी. तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी तरफ आकर पलट गई. कार में चालक के सिवाय कोई और सवार नहीं था. गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई दूसरे वाहन नहीं आ रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था.