ETV Bharat / crime

गर्लफ्रेंड को हिल स्टेशन घुमाने के लिए करता था स्नैचिंग, गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:01 PM IST

दिल्ली-NCR में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कहीं लुटेरे, तो कहीं वाहन चोर तो कहीं स्नैचर सक्रिय हैं, जिससे जनता से लेकर पुलिस तक हैरान-परेशान हैं. इसी कड़ी में उत्तरी जिले की STF ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जो अपनी गर्लफ्रेंड को हिल स्टेशन घूमने के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था.

Northern stf arrested snatcher in delhi
गर्लफ्रेंड को हिल स्टेशन घूमने के लिए करता था स्नैचिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : उत्तरी जिले की STF ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. इसका नाम मोहम्मद शाहिद उर्फ सोहेल है, जो सिर्फ उम्र 19 साल का है. आरोपी स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी प्रेमिका पर पैसे खर्च करता था और उसे घुमाने हिल स्टेशन ले जाता था. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है.


उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले की स्पेशल टास्क फोर्स ऐसी बाइक और स्कूटी की पहचान कर रही है, जिनका इस्तेमाल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता है. इसी कड़ी में उत्तरी जिले के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के एसीपी जयपाल सिंह व इंस्पेक्टर राजपाल की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया.

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी के साथ बाइक की तलाश शुरू कर दी. 30 सितंबर की शाम करीब सात बजे टीम ने बुराड़ी थाना क्षेत्र में परिवहन प्राधिकरण के पास बाइक सवार को रोका. जिससे पुलिस ने बाइक के बारे में पूछताछ की. जिसमें पता चला कि बाइक पर स्नैचिंग वारदात को अंजाम दिया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह स्नैचिंग की वारदात को रानी बाग इलाके में अंजाम दे रहा था, जिस पर पहले से ही रानी बाग थाने में मामला दर्ज है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोपी को कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित करने की पूरी प्रकिया भी शुरू हो चुकी थी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में मार्च महीने में स्नैचिंग की वारदात को भी कबूला था. जिसमें उसने अपने एक साथी इमरान का नाम भी बताया जो स्नैचिंग की वारदातों में उसका साथ देता था. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल ओर स्कूटी भी बरामद की जो करावल नगर ओर रंजीत नगर इलाके से चोरी की गई थी. आरोपी साहिल अपने साथ इमरान के साथ मिलकर रोहिणी और नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था.

यह भी पढ़ें:- चोरी की बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

स्नैचिंग करने के बाद साहिल उस पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहाड़ियों में छुट्टी मनाने भी जाता था. फिलहाल आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और दूसरे आरोपी इमरान की तलाश कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के चार मामले सुलझाने का दावा किया है. साथ ही चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की है.

नई दिल्ली : उत्तरी जिले की STF ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. इसका नाम मोहम्मद शाहिद उर्फ सोहेल है, जो सिर्फ उम्र 19 साल का है. आरोपी स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी प्रेमिका पर पैसे खर्च करता था और उसे घुमाने हिल स्टेशन ले जाता था. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है.


उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले की स्पेशल टास्क फोर्स ऐसी बाइक और स्कूटी की पहचान कर रही है, जिनका इस्तेमाल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता है. इसी कड़ी में उत्तरी जिले के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के एसीपी जयपाल सिंह व इंस्पेक्टर राजपाल की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया.

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी के साथ बाइक की तलाश शुरू कर दी. 30 सितंबर की शाम करीब सात बजे टीम ने बुराड़ी थाना क्षेत्र में परिवहन प्राधिकरण के पास बाइक सवार को रोका. जिससे पुलिस ने बाइक के बारे में पूछताछ की. जिसमें पता चला कि बाइक पर स्नैचिंग वारदात को अंजाम दिया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह स्नैचिंग की वारदात को रानी बाग इलाके में अंजाम दे रहा था, जिस पर पहले से ही रानी बाग थाने में मामला दर्ज है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोपी को कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित करने की पूरी प्रकिया भी शुरू हो चुकी थी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में मार्च महीने में स्नैचिंग की वारदात को भी कबूला था. जिसमें उसने अपने एक साथी इमरान का नाम भी बताया जो स्नैचिंग की वारदातों में उसका साथ देता था. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल ओर स्कूटी भी बरामद की जो करावल नगर ओर रंजीत नगर इलाके से चोरी की गई थी. आरोपी साहिल अपने साथ इमरान के साथ मिलकर रोहिणी और नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था.

यह भी पढ़ें:- चोरी की बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

स्नैचिंग करने के बाद साहिल उस पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहाड़ियों में छुट्टी मनाने भी जाता था. फिलहाल आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और दूसरे आरोपी इमरान की तलाश कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के चार मामले सुलझाने का दावा किया है. साथ ही चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.