नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्राधिकरण के जरिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित चरखा चौक के पास वेस्ट मैटेरियल से अनुकृतिया लगाई गई हैं, जिसमें सांची स्तूप को भी प्रदर्शित किया गया है. शातिर चोर रामबीर उर्फ साहू के जरिए सांची स्तूप को छतिग्रस्त कर लोहे के सामान, गुंबद सहित अन्य सामान चोरी करने का काम किया गया.
इस संबंध मे थाना सेक्टर 39 पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी रामबीर उर्फ साहू को थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 के पास से गिरफ्तार किया है और सामान भी बरामद कर लिया है. जिसके कब्जे से 6 लोहे से निर्मित बौद्ध स्तूप की गुम्बद, 2 लोहे के स्टैण्ड व अन्य अवशेष, व 1 ऑटो यूपी 16 टी 1946 बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: सेक्टर 27 की मार्केट में एक साथ 6 दुकानों में चोरी
थाना प्रभारी का क्या है कहना
प्राधिकरण के जरिए लगाए गए सामान को क्षतिग्रस्त करना और सामान को चोरी कर ले जाने वाले की गिरफ्तारी के संबंध में थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी की तलाश टीम बनाकर शुरू कर दी गई थी. जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: बदमाशों ने पुलिस को दिया खुला चैलेंज! इंजीनियर को अगवा कर लूटा
पकड़े गए आरोपी के पास से वह सारे सामान बरामद हुए, जो उसके द्वारा चरखा चौक से चोरी किए गए थे. आरोपी के खिलाफ धारा 379/411 आईपीसी थाना सेक्टर 39 नोएडा पर दर्ज किया गया है. आरोपी को जहां न्यायालय भेजा गया है, वहीं उसके अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है.