ETV Bharat / crime

चेन लूट कर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने किया पुलिस के हवाले - निहाल विहार पुलिस गिरफ्तार स्नैचर

निहाल विहार थाना क्षेत्र में सोने की चेन छीन कर भागे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

nihal vihar police arrested accused in delhi
Del_swd_01_vis_nihal vihar arrest_dlc10001
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, इसलिए वो दिन-दहाड़े बेखौफ हो कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला निहाल विहार थाना इलाके में सामने आया है, जहां बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक राहगीर से गोल्ड चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे कर भागने की कोशिश की. हालांकि पीड़ित ने शोर मचाते हुए लोगों की सहायता से दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस मामले में गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान दीपक उर्फ प्रदीप और सूरज के रूप में हुई है, ये दोनों नकफगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. जिनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बैग सहित 25 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है.

चेन लूट कर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने किया पुलिस के हवाले किया
पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वो चंदर विहार में स्टूडियों चलाता है. उसने बताया कि शर्मा डॉक्टर की क्लीनिक के पास सामने से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी गोल्ड चेन छीनने की कोशिश की. पीड़ित द्वारा बचाव किये जाने पर बदमाशों ने बंदूक का भय दिखाते हुए उसके सिर पर वार किया और पीड़ित का गोल्ड चेन लूट लिया.

यह भी पढ़ें- एक दिन में लूट और लाखों की चोरी की दो वारदातें

पीड़ित ने शोर मचाते हुए उनका पीछा कर लोगों की सहायता से दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. तलाशी में पुलिस ने उनके पास से 25 हजार कैश और हथियार बरामद किया. इस मामले में दोनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ और जांच में आरोपियों पर सात मामलें पहले से होने का पता चला है. जबकि इनकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा हुआ है.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, इसलिए वो दिन-दहाड़े बेखौफ हो कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला निहाल विहार थाना इलाके में सामने आया है, जहां बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक राहगीर से गोल्ड चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे कर भागने की कोशिश की. हालांकि पीड़ित ने शोर मचाते हुए लोगों की सहायता से दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस मामले में गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान दीपक उर्फ प्रदीप और सूरज के रूप में हुई है, ये दोनों नकफगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. जिनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बैग सहित 25 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है.

चेन लूट कर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने किया पुलिस के हवाले किया
पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वो चंदर विहार में स्टूडियों चलाता है. उसने बताया कि शर्मा डॉक्टर की क्लीनिक के पास सामने से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी गोल्ड चेन छीनने की कोशिश की. पीड़ित द्वारा बचाव किये जाने पर बदमाशों ने बंदूक का भय दिखाते हुए उसके सिर पर वार किया और पीड़ित का गोल्ड चेन लूट लिया.

यह भी पढ़ें- एक दिन में लूट और लाखों की चोरी की दो वारदातें

पीड़ित ने शोर मचाते हुए उनका पीछा कर लोगों की सहायता से दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. तलाशी में पुलिस ने उनके पास से 25 हजार कैश और हथियार बरामद किया. इस मामले में दोनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ और जांच में आरोपियों पर सात मामलें पहले से होने का पता चला है. जबकि इनकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.