ETV Bharat / crime

पॉश इलाकों के बंद घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरफ्तार - स्पेशल स्टाफ ने चोर को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली की स्पेशल स्टाफ ने बंद घरों में सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले बर्गलर को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

स्पेशल स्टाफ ने चोर को गिरफ्तार किया
स्पेशल स्टाफ ने चोर को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्लीः पॉश इलाके के बंद घरों में सेंधमारी नई दिल्ली जिले की पुलिस की नींद उड़ाने वाले एक शातिर बर्गलर को स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी करण उर्फ सोनू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये के चुराए गए सामान को भी बरामद कर लिया है.

नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इलाके में लगातार सेंधमारी की वारदात हो रही थी. इसको देखते हुए ऑपरेशन सेल के एसीपी विनय माथुर की देखरेख में इंस्पेक्टर रामनिवास, एसआई सत्येंद्र सिंह, एसआई हरकेश मीणा, हेड कांस्टेबल दलजीत की टीम ने आरोपी का पता लगाकर पकड़ लिया.



ये भी पढ़ें-South West Delhi: स्पेशल स्टाफ ने मेवाती गैंग के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी सिर्फ बंद घरों को ही निशाना बनाता था. पिछली तीन वारदातों को, उसने एक ही इलाके में अंजाम दिया था. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से जांच शुरू करते हुए, इलाके में सिविल ड्रेस में पुलिस टीम की तैनाती की.



ये भी पढ़ें-कार में दिल्ली पुलिस का स्टीकर लगाकर अवैध शराब की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

सिविल ड्रेस में घूम रही पुलिस टीम ने आखिरकार 11 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उस समय वह औजारों को लेकर एक और वारदात को अंजाम देने निकला था. पुलिस ने उसके पास से बैग में लॉक तोड़ने वाले टूल्स और कटर भी बरामद किये हैं.

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लैपटॉप, गोल्ड बेंगल, लॉकेट, कड़े, चूड़ियां, सिल्वर रिंग, चेन, पायल, बाउल, कछुआ, स्पून, विदेशी मुद्रा, गोल्ड प्लेटेड घड़ी, वॉलेट, पर्स जैसे लाखों रुपये का सामान भी बरामद किया है.

पूछताछ और जांच में पुलिस को आरोपी पर पहले से ही नौ मामलों के होने का पता चला है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर, आगे की जांच में जुट गई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने करीब आधे दर्जन मामलों काे सुलझाने का दावा किया है.

नई दिल्लीः पॉश इलाके के बंद घरों में सेंधमारी नई दिल्ली जिले की पुलिस की नींद उड़ाने वाले एक शातिर बर्गलर को स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी करण उर्फ सोनू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये के चुराए गए सामान को भी बरामद कर लिया है.

नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इलाके में लगातार सेंधमारी की वारदात हो रही थी. इसको देखते हुए ऑपरेशन सेल के एसीपी विनय माथुर की देखरेख में इंस्पेक्टर रामनिवास, एसआई सत्येंद्र सिंह, एसआई हरकेश मीणा, हेड कांस्टेबल दलजीत की टीम ने आरोपी का पता लगाकर पकड़ लिया.



ये भी पढ़ें-South West Delhi: स्पेशल स्टाफ ने मेवाती गैंग के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी सिर्फ बंद घरों को ही निशाना बनाता था. पिछली तीन वारदातों को, उसने एक ही इलाके में अंजाम दिया था. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से जांच शुरू करते हुए, इलाके में सिविल ड्रेस में पुलिस टीम की तैनाती की.



ये भी पढ़ें-कार में दिल्ली पुलिस का स्टीकर लगाकर अवैध शराब की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

सिविल ड्रेस में घूम रही पुलिस टीम ने आखिरकार 11 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उस समय वह औजारों को लेकर एक और वारदात को अंजाम देने निकला था. पुलिस ने उसके पास से बैग में लॉक तोड़ने वाले टूल्स और कटर भी बरामद किये हैं.

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लैपटॉप, गोल्ड बेंगल, लॉकेट, कड़े, चूड़ियां, सिल्वर रिंग, चेन, पायल, बाउल, कछुआ, स्पून, विदेशी मुद्रा, गोल्ड प्लेटेड घड़ी, वॉलेट, पर्स जैसे लाखों रुपये का सामान भी बरामद किया है.

पूछताछ और जांच में पुलिस को आरोपी पर पहले से ही नौ मामलों के होने का पता चला है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर, आगे की जांच में जुट गई है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने करीब आधे दर्जन मामलों काे सुलझाने का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.