ETV Bharat / crime

हेरोइन मामला : नेब सराय SHO समेत 5 पुलिस वाले लाइन हाजिर

पंजाब पुलिस ने नेब सराय थाने के अंतर्गत सैनिक फॉर्म से रविवार को पांच अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने नेब सराय थाने के SHO बलिहार सिंह समेत 5 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन पर जांच बिठा दी गई है.

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:52 PM IST

एसएचओ को भेजा गया डिस्ट्रिक्ट लाइन
एसएचओ को भेजा गया डिस्ट्रिक्ट लाइन

नई दिल्लीः पंजाब पुलिस ने नेब सराय थाने के अंतर्गत सैनिक फॉर्म से रविवार को पांच अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही उनके पास से 17 किलो हेरोइन और अन्य सामान बरामद किया गया था. इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने नेब सराय थाने के SHO बलिहार सिंह समेत 5 को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी है.


सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने दिल्ली में आकर रेड किया. कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस की साख पर सवाल खड़ा होता है कि आखिर इतना बड़ा गिरोह आखिर कैसे चल रहा था. क्या इसमें एसएचओ नेब सराय की भी कोई भूमिका रही है या फिर नहीं, फिलहाल लगातार विभागीय जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पंजाब पुलिस ने दिल्ली में अवैध हेरोइन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 5 अफगानी गिरफ्तार


पंजाब पुलिस के मुताबिक, वे लोग बीते कई दिनों से लगातार सुराग लगा रहे थे. आखिरकार पंजाब पुलिस ने साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने के अंतर्गत सैनिक फार्म में छापेमारी की और वहां से करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की.

ये भी पढ़ें-डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया बौना, बुलेट पर करता था तस्करी

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली में चल रही हेरोइन बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए रविवार को पंजाब पुलिस ने पांच अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 किलो हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह फैक्ट्री सैनिक फॉर्म में बने एक फॉर्म हाउस पर चल रही थी. इसे आरोपियों ने किराए पर लिया था. काफी देर तक ऑपरेशन चलाने के बाद पुलिस आरोपियों को पंजाब लेकर रवाना हो गई.

एएसपी होशियारपुर तुषार गुप्ता के मुताबिक, पंजाब पुलिस तकरीबन 25 से 30 दिनों से इस गिरोह की रैकी कर रही थी. आखिर में पुलिस को इनपुट मिला कि एक अफगानी गिरोह दिल्ली के सैनिक फॉर्म की कोठी नंबर 227 में हेरोइन बनाने का कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद ASP तुषार गुप्ता टीम के साथ रविवार शाम दिल्ली पहुंचे और नेब सराय थाना पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर शाम पांच बजे के आसपास सैनिक फॉर्म की 227 नंबर कोर्ट में रेड डाली.

नई दिल्लीः पंजाब पुलिस ने नेब सराय थाने के अंतर्गत सैनिक फॉर्म से रविवार को पांच अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही उनके पास से 17 किलो हेरोइन और अन्य सामान बरामद किया गया था. इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने नेब सराय थाने के SHO बलिहार सिंह समेत 5 को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी है.


सूत्रों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने दिल्ली में आकर रेड किया. कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस की साख पर सवाल खड़ा होता है कि आखिर इतना बड़ा गिरोह आखिर कैसे चल रहा था. क्या इसमें एसएचओ नेब सराय की भी कोई भूमिका रही है या फिर नहीं, फिलहाल लगातार विभागीय जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पंजाब पुलिस ने दिल्ली में अवैध हेरोइन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 5 अफगानी गिरफ्तार


पंजाब पुलिस के मुताबिक, वे लोग बीते कई दिनों से लगातार सुराग लगा रहे थे. आखिरकार पंजाब पुलिस ने साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने के अंतर्गत सैनिक फार्म में छापेमारी की और वहां से करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की.

ये भी पढ़ें-डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया बौना, बुलेट पर करता था तस्करी

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली में चल रही हेरोइन बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए रविवार को पंजाब पुलिस ने पांच अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 किलो हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह फैक्ट्री सैनिक फॉर्म में बने एक फॉर्म हाउस पर चल रही थी. इसे आरोपियों ने किराए पर लिया था. काफी देर तक ऑपरेशन चलाने के बाद पुलिस आरोपियों को पंजाब लेकर रवाना हो गई.

एएसपी होशियारपुर तुषार गुप्ता के मुताबिक, पंजाब पुलिस तकरीबन 25 से 30 दिनों से इस गिरोह की रैकी कर रही थी. आखिर में पुलिस को इनपुट मिला कि एक अफगानी गिरोह दिल्ली के सैनिक फॉर्म की कोठी नंबर 227 में हेरोइन बनाने का कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद ASP तुषार गुप्ता टीम के साथ रविवार शाम दिल्ली पहुंचे और नेब सराय थाना पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर शाम पांच बजे के आसपास सैनिक फॉर्म की 227 नंबर कोर्ट में रेड डाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.