नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस(delhi police) ने 17 जून की शाम को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि 16 जून की शाम के वक्त मुखर्जी नगर पुलिस (Mukherjee Nagar police) टीम ने बत्रा सिनेमा के पास बैरिकेट्स लगाकर पिकेट पर चेकिंग कर रही थी.
उसी दौरान बांध के रास्ते की तरफ से एक शख्स एक्टिवा स्कूटी पर आता दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह यू-टर्न लेकर भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस पूछताछ में मालूम हुआ कि स्कूटी चोरी की है. जिसकी पहले से ही शालीमार बाग थाने(Shalimar Bagh Police Station) में एफआईआर दर्ज है.
ये भी पढ़ें:-दो आरोपी गिरफ्तार, ज्वेलरी सहित साढ़े 35 लाख बरामद
पकड़े गए शख्स का नाम हिमांशु उर्फ गंजा है. वहीं मुखर्जी नगर के ही एक और मामले में पुलिस ने भानु नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. दर्शन रेडियो कॉलोनी के पास बुराड़ी रोड पर मुखर्जी नगर थाना पुलिस बेरीकेटिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने पीछा किया और आखिरकार उसे धर दबोचा.
ये भी पढ़ें:-मुखर्जी नगर: शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद
पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
तीसरा मामला दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके का है, जहां हेड कॉन्स्टेबल सूर्यकांत और कॉन्स्टेबल नरेश ड्यूटी पर आजादपुर मंडी के गेट पर खड़े हुए थे. तभी उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि इलाके में एक ऑटो लिफ्टर(auto lifter) आने वाला है.
ये भी पढ़ें:-Mukherji Nagar: टिल्लू गैंग का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्टल और बाइक बरामद
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सलमान नाम के वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया. सलमान से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह पहले भी स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे पांच मामलों में आरोपी रह चुका है. फिलहाल पुलिस इन तीनों लोगों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ कर रही है. जिससे इनके द्वारा पहले जिन वारदातों को अंजाम दिया गया है, उनका भी खुलासा किया जा सके.