ETV Bharat / crime

सीमापुरी इलाके में चलती बस में मोबाइल लूटा, आरोपी फरार - मोबाइल लूट का मामला सीमापुरी

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी बीच सीमापुरी इलाके में मिनी बस के अंदर कुछ बदमाश एक शख्स का मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

Miscreants looted mobile in a moving bus in Seemapuri area of East Delhi
सीमापुरी
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:36 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके में मिनी बस के अंदर लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने जीजा साले के साथ मारपीट की. साथ ही बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक पीड़ित जख्मी हो गया. सवारी और बस स्टॉप इस दौरान तमाशा देखते रहे और बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए. सीमापुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.


चलती बस में बदमाशों ने सवारी का लूटा मोबाइल

मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले 22 वर्षीय धर्मेंद्र गाजियाबाद के लोनी में अपने जीजा सुनील पंडित के साथ रहते हैं. दोनों पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करते हैं. मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे आनंद विहार से मिनी बस में सवार होकर दोनों लोनी के लिए निकले. जब बस सीमापुरी के जामा मस्जिद के पास पहुंची, तभी एक बदमाश उनके जेब से मोबाइल निकाल लिया. जिसे उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया, तो बदमाश ने मोबाइल दूसरे साथी को पकड़ा दिया.

ये भी पढ़ें:-सीमापुरीः कुख्यात आर्म्स व ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार


धर्मेंद्र के जीजा सुशील ने दूसरे बदमाश को दबोच लिया. साथी को घिरता देख बदमाशों के तीसरे साथी ने तुरंत हथियार से उन पर हमला कर दिया. इससे सुशील के हाथ से खून निकलने लगा तो वह थोड़ा घबरा गया. बदमाश इसी का फायदा उठाकर तुरंत वहां से मोबाइल लूटकर फरार हो गए. सुशील को पास ही स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में छानबीन कर बदमाशों की तलाश में जुटी है

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके में मिनी बस के अंदर लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने जीजा साले के साथ मारपीट की. साथ ही बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक पीड़ित जख्मी हो गया. सवारी और बस स्टॉप इस दौरान तमाशा देखते रहे और बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए. सीमापुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.


चलती बस में बदमाशों ने सवारी का लूटा मोबाइल

मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले 22 वर्षीय धर्मेंद्र गाजियाबाद के लोनी में अपने जीजा सुनील पंडित के साथ रहते हैं. दोनों पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करते हैं. मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे आनंद विहार से मिनी बस में सवार होकर दोनों लोनी के लिए निकले. जब बस सीमापुरी के जामा मस्जिद के पास पहुंची, तभी एक बदमाश उनके जेब से मोबाइल निकाल लिया. जिसे उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया, तो बदमाश ने मोबाइल दूसरे साथी को पकड़ा दिया.

ये भी पढ़ें:-सीमापुरीः कुख्यात आर्म्स व ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार


धर्मेंद्र के जीजा सुशील ने दूसरे बदमाश को दबोच लिया. साथी को घिरता देख बदमाशों के तीसरे साथी ने तुरंत हथियार से उन पर हमला कर दिया. इससे सुशील के हाथ से खून निकलने लगा तो वह थोड़ा घबरा गया. बदमाश इसी का फायदा उठाकर तुरंत वहां से मोबाइल लूटकर फरार हो गए. सुशील को पास ही स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में छानबीन कर बदमाशों की तलाश में जुटी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.