नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली(North West Delhi) के शालीमार बाग(shalimar bagh) इलाके में परिवार की मौजूदगी में घर की बेटी को बंधक बनाकर करीब पचास लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. देर रात करीब तीन बजे के आसपास पांच की संख्या में लुटेरे घर के बाहर बने पार्क की तार को काटकर घर के अंदर दाखिल हुए.
घर के बाहर के मेन स्लाइडिंग गेट(sliding gate) को काटा और जिस कमरे में युवती सोई थी, उसी कमरे में लुटेरे भी पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने चाकू की नोक पर युवती को बंधक बनाया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद करीब एक से डेढ़ घंटे तक उस कमरे में ही रखी हुई अलमारी का ताला(wardrobe lock) तोड़कर सोना (gold),चांदी(silver),हीरे (diamonds) और नगदी(cash) लेकर मौका ए वारदात से फरार हो गए .
सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज(cctv footage) भी सामने आया है, जिसमें बदमाश घर के अंदर दाखिल होते हुए साफ दिखाई दे रहे है. बता दें कि रमेश चंद्र बंसल अपने बेटे और बेटी के साथ शालीमार बाग इलाके के बी एम ब्लॉक में रहते हैं. इनका एक्सपोर्ट इंपोर्ट का बिजनेस है और बेटी फिजियोथेरेपी (physiotherapy) में एमबीबीएस(MBBS) की पढ़ाई कर रही है. इस वारदात के बाद से ही पूरा परिवार सकते में है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली की सड़कों पर बदमाशों की दबंगई, सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें
शालीमार बाग इलाके में हुई डकैती की वारदात(robbery) के बाद से पूरा इलाका सन है. हर कोई यह सोच रहा है कि सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाले पुलिस जब लुटेरे फिल्मी अंदाज में डकैती की वारदात (robbery) को अंजाम देते हैं, तो आखिरकार राजधानी दिल्ली में सुरक्षा (security in delhi) कहां चली जाती है. फिलहाल पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज(cctv footage) के जरिए बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और मामले की आगे जांच कर रही है.