नई दिल्ली/नोएडा: क्रिकेट के दौरान अवैध तमंचे से फायरिंग करना एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया, जब उसके दोस्तों ने हवा में फायरिंग करते समय वीडियो बना ली. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. जिसके बाद इलाके की पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.
मामला नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर का है. पुलिस ने आरोपी को बहलोलपुर से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी पिस्टल, 3 कारतूस भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कोशिन्द्र उर्फ गोला के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: हवा में फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी का क्या है कहना
इस संबंध में थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीखित ने बताया कि खेल के दौरान युवक के जरिए फायरिंग की गई थी. वहीं उसके पास अवैध तमंचा कहां से आया और किस उद्देश्य से उसने फायरिंग की थी. इसकी जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है.