नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम में एक व्यक्ति से चाकू की नोक पर लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया जैकेट, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कौशल,अजय और नीरज कुमार के रूप में की गई है. तीनों आरोपी चिराग दिल्ली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, एक मोबाइल बरामद
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रजनीश कुमार ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ युदवीर बढ़ाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें यह एसआई भ्रमेश्वर, हेड कांस्टेबल अमित, अवनीश, कांस्टेबल कालूराम और लीलाराम को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें:-गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़े तीन चोर, दो मोबाइल और चाकू बरामद
टीम ने सीसीटीवी फुटेज को एकत्र किया और उनका विश्लेषण किया. जिसके बाद तीन संदिग्ध की पहचान की गई. जिसमें पुलिस ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से लूटा गया बैग, जैकेट और मोबाइल बरामद कर लिया गया.