ETV Bharat / crime

मालवीय नगर: लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा , बैग और जैकेट बरामद

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 1:07 PM IST

मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम में एक व्यक्ति से चाकू की नोक पर लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूटा गया बैग, जैकेट और मोबाइल बरामद कर लिया गया.

Malviya nagar police of South Delhi arrested 3 snatchers
मालवीय नगर थाना

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम में एक व्यक्ति से चाकू की नोक पर लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया जैकेट, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कौशल,अजय और नीरज कुमार के रूप में की गई है. तीनों आरोपी चिराग दिल्ली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 4:30 बजे रॉबरी के बारे में पीसीआर कॉल मिला. जिसमें शिकायतकर्ता अशोक ने बताया कि वह ग्राफिक्स विज्ञापन प्राइवेट लिमिटेड में एक आईटी इंजीनियर के रूप में काम करता है. मध्य रात्रि में वह काम के बाद अपने घर जा रहा था. जब वह गंदा नाला रोड पहुंचा, तो चिराग दिल्ली में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और चाकू की नोक पर उससे लूटपाट करने लगे. साथ ही उसकी काली जैकेट भी छीनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:-स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, एक मोबाइल बरामद

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रजनीश कुमार ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ युदवीर बढ़ाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें यह एसआई भ्रमेश्वर, हेड कांस्टेबल अमित, अवनीश, कांस्टेबल कालूराम और लीलाराम को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:-गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़े तीन चोर, दो मोबाइल और चाकू बरामद


टीम ने सीसीटीवी फुटेज को एकत्र किया और उनका विश्लेषण किया. जिसके बाद तीन संदिग्ध की पहचान की गई. जिसमें पुलिस ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से लूटा गया बैग, जैकेट और मोबाइल बरामद कर लिया गया.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम में एक व्यक्ति से चाकू की नोक पर लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया जैकेट, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कौशल,अजय और नीरज कुमार के रूप में की गई है. तीनों आरोपी चिराग दिल्ली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 4:30 बजे रॉबरी के बारे में पीसीआर कॉल मिला. जिसमें शिकायतकर्ता अशोक ने बताया कि वह ग्राफिक्स विज्ञापन प्राइवेट लिमिटेड में एक आईटी इंजीनियर के रूप में काम करता है. मध्य रात्रि में वह काम के बाद अपने घर जा रहा था. जब वह गंदा नाला रोड पहुंचा, तो चिराग दिल्ली में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और चाकू की नोक पर उससे लूटपाट करने लगे. साथ ही उसकी काली जैकेट भी छीनकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:-स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, एक मोबाइल बरामद

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रजनीश कुमार ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ युदवीर बढ़ाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें यह एसआई भ्रमेश्वर, हेड कांस्टेबल अमित, अवनीश, कांस्टेबल कालूराम और लीलाराम को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:-गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़े तीन चोर, दो मोबाइल और चाकू बरामद


टीम ने सीसीटीवी फुटेज को एकत्र किया और उनका विश्लेषण किया. जिसके बाद तीन संदिग्ध की पहचान की गई. जिसमें पुलिस ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से लूटा गया बैग, जैकेट और मोबाइल बरामद कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.