नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालिंदीकुंज थाने की पुलिस टीम ने अटेम्प्ट 2 मर्डर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल आयरन के पाइप को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहन उर्फ बल्ला के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 21,22 की रात पेट्रोलिंग कर रही कालिंदीकुंज की पुलिस टीम जब जलेबी चौक के पास पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति आयरन पाइप से दूसरे व्यक्ति को पीट रहा था. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसको पकड़ा और घायल व्यक्ति को अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें:-कालिंदी कुंज: युवक ने मंगेतर की मां के खिलाफ थाने में दी शिकायत
जांच में आरोपी की पहचान सोहन उर्फ बल्ला के रूप में हुई. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान विष्णु गुप्ता उर्फ मुन्ना के रूप में हुई, जो इको ड्राइवर है और मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी से नेहरू प्लेस इलाके में चलाता है. वहीं आरोपी सोहन उर्फ बल्ला सातवीं क्लास तक पढ़ा है, उसके ऊपर पहले से कोई अपराधिक मामले दर्ज नहीं है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.