ETV Bharat / crime

रोहिणी सेक्टर 2 में जैन पिज्जा कार्ट चोरी, जानकारी देने वाले को 10 हजार इनाम

रोहिणी सेक्टर 2 के पॉकेट 6 में (Theft in Rohini) बीते दिनों एक जैन पिज्जा कार्ट चोरी (Pizza cart theft) हो गई. वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पिज्जा कार्ट के मालिक ने थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है.

jain pizza cart theft in rohini sector 2 Delhi
जैन पिज्जा कार्ट चोरी
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:37 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक तरफ लोगों के काम-धंधे भी बंद पड़े हैं, दूसरी ओर चोरी, डकैती और लूटपाट जैसे अपराध थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 2 (Theft in Rohini) का है, जहां एक चोरी ने पीड़ित परिवार का रोजगार ही छीन लिया. दरअसल, रोहिणी सेक्टर 2 के पॉकेट 6 में बीते दिनों एक जैन पिज्जा कार्ट चोरी हो गई.

रोहिणी सेक्टर 2 में जैन पिज्जा कार्ट चोरी

चोरी की ये पूरी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पिज्जा कार्ट के मालिक ने साउथ रोहिणी थाने (South Rohini Police) में एफआईआर दर्ज करवा दी. पिज्जा कार्ट के मालिक ने बताया कि जब से लॉकडाउन लागू है, तब से उन्होंने पिज्जा कार्ट को घर के नीचे ही लॉक कर खड़ा कर रखा था. वहीं बीते मंगलवार वह कार्ट चोरी हो गई.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Police: चोरी के मामलों में पीसीआर टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा

कार्ट के मालिक ने पिज्जा कार्ट की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये देने की बात कही है. फिलहाल साउथ रोहिणी थाना पुलिस (South Rohini Police) ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई, ताकि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक तरफ लोगों के काम-धंधे भी बंद पड़े हैं, दूसरी ओर चोरी, डकैती और लूटपाट जैसे अपराध थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 2 (Theft in Rohini) का है, जहां एक चोरी ने पीड़ित परिवार का रोजगार ही छीन लिया. दरअसल, रोहिणी सेक्टर 2 के पॉकेट 6 में बीते दिनों एक जैन पिज्जा कार्ट चोरी हो गई.

रोहिणी सेक्टर 2 में जैन पिज्जा कार्ट चोरी

चोरी की ये पूरी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पिज्जा कार्ट के मालिक ने साउथ रोहिणी थाने (South Rohini Police) में एफआईआर दर्ज करवा दी. पिज्जा कार्ट के मालिक ने बताया कि जब से लॉकडाउन लागू है, तब से उन्होंने पिज्जा कार्ट को घर के नीचे ही लॉक कर खड़ा कर रखा था. वहीं बीते मंगलवार वह कार्ट चोरी हो गई.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Police: चोरी के मामलों में पीसीआर टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा

कार्ट के मालिक ने पिज्जा कार्ट की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये देने की बात कही है. फिलहाल साउथ रोहिणी थाना पुलिस (South Rohini Police) ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई, ताकि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.