नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से एक कार और 552 बोतल बरामद की हैं. आरोपी की पहचान सुभाष के रूप में की गई है. जोकि हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
अपराध रोकने के लिए टीम का गठन
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए इलाके में गश्त के लिए एसीपी ने लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ प्रफुल्ल कुमार झा के नेतृत्व में इलाके में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई आनंद कुमार झा, पीएसआई दीपेंद्र, हेड कांस्टेबल पवन, कॉन्स्टेबल अनिल को शामिल किया गया.
अवैध शराब की 552 बोतल बरामद
टीम को गश्त के दौरान नकली पंजीकरण के साथ अपने वाहन में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाने वाले व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली. इसके आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए लोधी कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र में एक जाल बिछाया. इसी दौरान एक नकली नंबर की हुंडई वेरना कार को रोक लिया. वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 552 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब की मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी की पहचान सुभाष के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.