नई दिल्लीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान, जब संक्रमण पीक पर था. लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर के लिए कितनी भी रकम देने के लिए तैयार थे. उस समय दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 कार्गो से मेडिकल इमरजेंसी के लिए भेजे जा रहे 200 ऑक्सीमीटर और एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चोरी हो गए. इनकी कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
मामला 13 मई का है. 22 मई को पुलिस को इस बारे में संबंधित विभाग की तरफ से लिखित शिकायत दी गई थी. डेढ़ महीने बाद, अब आईजीआईए थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से चोरी करने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली गई है. वो प्राइवेट कार्गो कंपनी का कर्मचारी है.
ये भी पढ़ें-जींस पैंट में छुपाकर दुबई से लाए 38 लाख का गोल्ड, IGI एयरपोर्ट पर धराया
महिपालपुर के ए. ब्लॉक एक्स्टेशन स्थित ऑफिस के प्रभारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, उनके यहां डिस्पैच किए गए बैग एयरपोर्ट से गायब हुए हैं. कस्टमर कंपनी ने फ्लाइट संख्या के-899 से हैदराबाद के लिए खेप बुक की थी. बैग में 48,160 रुपये के 200 ऑक्सीमीटर और 1,65,760 रुपये के एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे गए थे.
ये भी पढ़ें-IGI Airport: एयरपोर्ट पर जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच के दौरान स्कैनर और सीसीटीव से मिले सुरागों के आधार पर, संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई. आईजीआई स्थित टर्मिनल-3 के कार्गो सर्विस सेंटर से पता चला कि 13 मई को दोपहर 12 से 2 बजे तक एक प्राइवेट कंपनी के कार्गो में काम करने वाले शख्स ने चोरी की है.