नई दिल्ली: मौजपुर में एक जिम ट्रेनर के पास मौजूद पिस्टल से दुर्घटनावश गोली चल गई. इसके छर्रों की चपेट में आकर वह घायल हो गया. इसमें जिम ट्रेनर का साथी भी मामूली रूप से घायल हुआ है. लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जिम ट्रेनर की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है.
शादी के दौरान हुई घटना
घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र में लगने वाले मौजपुर में सामने आई. जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय विशाल ठाकुर मौजपुर इलाके में एक शादी के दौरान पास मौजूद पिस्टल से दुर्घटनावश गोली चलने की वजह से जख्मी हो गया. इस मामले में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल विशाल को अरेस्ट कर लिया, बल्कि उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ेंःGNCTD Bill: सड़कों पर उतरी कांग्रेस, केंद्र के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
बाइक पर हुई घटना
विशाल ठाकुर नामक शख्स शालीमार गार्डन इलाके में रहता है. वह जिम ट्रेनर है, जबकि दूसरा घायल शख्स सूरज ढाका है, जो कि विशाल के साथ जिम में ही काम करता है. मामले की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि विशाल एक विवाह में शामिल होने के लिए मौजपुर आया. जब बाइक पर बैठा हुआ था, तभी उसके पास मौजूद पिस्टल से अचानक गोली चल गई. गोली से निकले छर्रे न केवल विशाल को लगे, बल्कि उसका साथी सूरज भी बंदूक से निकले छर्रों की चपेट में आकर जख्मी हो गया. अचानक चली गोली की आवाज से विवाह समारोह में अफरातफरी मच गई और दहशत का माहौल पैदा हो गया. दोनों को तत्काल ही निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां विशाल की हालत स्थिर बनी हुई है. सूरज के कोहनी में छर्रे लगे हैं.
पहले भी गोली चलने से हुई थी युवक की मौत
दिल्ली में हर्ष फायरिंग के चलते घटना होने के मामले तो सामने आते ही रहते हैं. जबकि, खुद के पास मौजूद हथियार के लापरवाही बरतने से भी कई मामले सामने आ चुके हैं. एक ऐसे ही मामले में मौजपुर इलाके में ही बहन की शादी में हल्दी की रात डीजे पर डांस करते हुए खुद के पास रखी पिस्टल से अचानक गोली चलने की वजह से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी. हालांकि, उस घटना में युवक ने हथियार अवैध रूप से अपने पास रखा हुआ था.